Surajpur Principal Viral Video: प्रिंसिपल ने लिए हस्ताक्षर के एवज में 500 रुपये!.. वीडियो वायरल, बोली.. “पैसे से कराया उड़नदस्ते को चाय-नाश्ता”

Surajpur Lady Principal Viral Video: सूरजपुर: रामानुजनगर कॉलेज के छात्रों ने वहां की प्रभारी प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों के अनुसार, महिला प्रिंसिपल प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर करने के बदले पैसे मांग रही हैं। इस मामले का एक वीडियो भी छात्रों द्वारा बनाया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि जिन छात्रों ने पैसे नहीं दिए, उन्हें प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर नहीं मिल रहे और इस वजह से उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है।
जब इस पूरे मामले को लेकर प्रभारी प्रिंसिपल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कैमरे के सामने यह स्वीकार किया कि वे बच्चों से 500 रुपए ले रही हैं। उनके मुताबिक, यह रकम उन छात्रों से बतौर जुर्माना ली जा रही है, जिनकी उपस्थिति कम है। उन्होंने आगे कहा कि इन पैसों का उपयोग कॉलेज के विभिन्न कार्यों में किया जाता है, साथ ही परीक्षा के दौरान आने वाली उड़नदस्ता टीम के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी इन्हीं पैसों से की जाती है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि जब छात्र कपड़े की दुकानों में काम कर सकते हैं, तो वे इतनी रकम देने में सक्षम हैं।
Surajpur Lady Principal Viral Video: हालांकि, यह सवाल उठता है कि यूनिवर्सिटी के नियमों को ताक पर रखकर कोई भी प्रिंसिपल इस तरह से छात्रों से पैसे कैसे मांग सकती हैं? कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष का भी कहना है कि छात्र कई दिनों से इस मामले की शिकायत कर रहे थे। अब जब यह वीडियो सामने आ चुका है, तो वे इस मामले की शिकायत विधायक और प्रधानमंत्री से करने की बात कह रहे हैं।
गौरतलब है कि कल से बीएससी सेकंड ईयर की फाइनल परीक्षा शुरू होने वाली है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाता है और प्रभारी प्रिंसिपल के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि IBC24 नहीं करता है।
BSc छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य पर लगाया प्रवेश पत्र में साइन के नाम पर 500 लेने का आरोप#Student | #Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews pic.twitter.com/97NzTIJyBY
— IBC24 News (@IBC24News) March 20, 2025