शराब पीने जबरन पैसा मांगने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

कार व मोटरसाइकिल के सामने आकर जबर्दस्ती रोक कर गाली गलौच व मारपीट किये थे
पैसा नही देने पर प्रार्थीयों को जान से मारने की धमकी देते हुए हाँथ मुक्का ईंट पत्थर से किये हमला
प्रार्थी पर अचानक चार आरोपी हमला कर छीन लिए मोबाइल
दुर्ग – कसारडीह निवासी एजाज़ अहमद एक शादी समारोह से 2/12/18 को लौट रहे थे की अचानक गंजपारा चौक के पास 3 लडको ने वैगनआर गाड़ी को रोक लिया और शराब पिने के लिए पैसो की मांग करने लगे, पैसे देने से मना करने पर उन तीनों ने एजाज़ अहमद और उनके पिता के साथ गाली-गलौज की और उनकी गाड़ी का सीसा पत्थर से तोड़कर भाग गए ! एजाज़ अहमद की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना दुर्ग में अपराध क्र 1056/2018 धारा 341, 327, 294, 506, 427, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया !
इसी दौरान 2/12/18 को एक अन्य प्रार्थी जितेन्द्र नवरंग पिता शंकर लाल नवरंग तितुरडीह निवासी थाना दुर्ग आकर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 2/12/2018 को अपने दोस्त के साथ अंजोरा से वापस घर मोटर साइकिल से आ रहा था कि गंजपारा चैक के पास पहुंचा ही था जब रात्रि 9,30 बजे थे तब बाँधा तालाब गंजपारा के प्रकाश मिश्रा, पूरन निषाद विजय कुंजाम और कवि कल अचानक सामने आकर हमला कर हाँथ मुक्का ईंट पत्थर से मारपीट करते हुए जेब से सैमसंग मोबाइल लूट लिए, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अपराध क्र 1057/18 धारा 394, 427, 34 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपियों का पता तलाश कर चारो आरोपियों 1.प्रकाश मिश्रा आ0 श्याम मिश्रा उम्र 21 साल साकिन गंजपारा बांधा तालाब दुर्ग 2. पूरन निषाद आ0 गिरधारी निषाद उम्र23 साल साकिन गंजपारा बांधा तालाब दुर्ग 3.विजय कुमार आ0 लखन गोड़ उम्र 22 साल साकिन गंजपारा बांधा तालाब दुर्ग 4.कवि सलाम आ0 शंकर सलामे 21 साल साकिन ईटार थाना गातापार राजनांदगांव को पकड़ कर थाना दुर्ग के सुपुर्द किया गया जहाँ चारो आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।