शासकीय कर्मचारी द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर किया जा रहा है निर्माण कार्य, स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य जारी
शासकीय कर्मचारी द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर किया जा रहा है निर्माण कार्य, स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य जारी
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ़- धर्मनगरी डोंगरगढ़ के कचहरी चौक के पास स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी फरत यासमीन खान के द्वारा 70 स्क्वेयर फिट शासकीय भूमि
को अपने स्वामित्व की भूमि में सम्मिलित कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्ताशय की शिकायत करते हुए रजा नगर निवासी शेख जफर ने एसडीएम अविनाश भोई को बताया कि जिस जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा है वह डोंगरगढ़ को हाइवे से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है और कचहरी चौक के पास अंधा मोड़ है उसी जगह पर अपनी
निजी भूमि में 70 स्क्वेयर फिट नजूल भूमि को अतिक्रमण कर व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है जिससे ना सिर्फ पार्किंग की समस्या खड़ी होगी बल्कि दुर्घटनाओं की सम्भावना भी बढ़ जाएगी। इस शिकायत के बाद एसडीएम अविनाश भोई ने 20 दिसम्बर को स्थगन आदेश जारी कर निर्माण कार्य तत्काल रोकने के निर्देश नगर पालिका व थाना प्रभारी को दिए। जिसकी एक प्रति फरत यासमीन खान को भी भेजी गई कि प्रश्नाधीन भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य ना किया जाए साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि स्थगन आदेश की अवहेलना करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। लेकिन आज 15 दिन बीतने के बाद भी निर्माण कार्य जारी है और शासकीय कर्मचारी होने के बावजूद एसडीएम के आदेश की अवहेलना भी की गई और पुलिस प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है। जब एक शासकीय कर्मचारी ही अपने उच्च अधिकारी के आदेश का पालन नहीं करेगा और शासकीय भूमि पर कब्जा करेगा तो वो दिन दूर नहीं जब आम आदमी भी धड़ल्ले से शासकीय भूमि पर कब्जा करेगा और शासन प्रशासन आंखे बंद करके देखेगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117