Latest News Today and Live Updates 20 March: प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस का एक्शन, MP-CG बजट सत्र की कार्यवाही, नागपुर के 10 इलाके में आज भी कर्फ्यू, पढ़े दुनियाभर की खबरें

Latest News Today and Live Updates 20 March
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। आज बजट सत्र का 7वां दिन है। तो वहीं 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2025-26 के लिए 4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। जिसके बाद बजट सत्र पर सदन में चर्चा जारी है। आज भी विधानसभा की कार्रवाही हंगामेदार होने की संभावना है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी। बता दें कि विधानसभा में विपक्ष लगातार कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम कर रही है। तो वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्यानाकर्षण में प्रदेश की परिवहन चौकियों पर अवैध वसूली का मुद्दा उठाया। इस दौरान परिवहन आरक्ष सौरभ शर्मा और परिवहन घोटाले पर सदन में गरमागरमी का माहौल देखने को मिल सकता है। विधानसभा में आज विभागों की अनुदान मांगो पर चर्चा जारी रहेगी।
रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। 16वें दिन प्रश्नकाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल विधायकों के सवालों का जवाब देंगे। आंगनवाड़ी, महतारी वंदन, पालना योजना पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े घिर सकती हैं। वहीं खाद्य विभाग से संबंधित सवालों पर सदन में हंगामा होने के आसार है।
चंडीगढ़। केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौट रहे सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को मोहाली में हिरासत में लिया गया। इस बीच पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाना शुरू कर दिया, जहां पर वे एक साल से अधिक समय से डेरा डाले हुए थे। किसान नेता गुरमनीत सिंह मंगत ने कहा कि किसान नेताओं को मोहाली में तब हिरासत में लिया गया, जब वे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद शंभू विरोध स्थल की ओर लौट रहे थे।
मुंबई: बॉम्बे उच्च न्यायालय ने बुधवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा द्वारा तलाक की याचिका दायर करने के बाद कानूनी रूप से अनिवार्य छह महीने की अवधि से छूट देते हुए कुटुम्ब अदालत को गुरुवार तक उनकी तलाक अर्जी पर फैसला करने का निर्देश दिया।न्यायमूर्ति माधव जमदार की एकल पीठ ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेना है।