Uncategorized

MP Assembly Session: विधानसभा में उठा बिजली कटौती का मामला, बीजेपी विधायक ने लगाया ये आरोप, ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब

MP Assembly Session

भोपाल: MP Assembly Session मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का आज मंगलवार को छठवां दिन है। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने भिंड में हो रही बिजली कटौती का मामला उठाया। उनका आरोप था कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक की लापरवाही की वजह से ये कटौती हो रही है।

Read More: Bihar Crime: अंधविश्वास ने फिर ले ली पति-पत्नी की जान, बीमार पड़ा तो लगाया जादू-टोना करने का आरोप, सुनसान जगह पर ले जाकर कर दी हत्या 

ऊर्जा मंत्री ने दिया जवाब

MP Assembly Session इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि किसी तरह की बिजली कटौती नहीं हो रही है, केवल मेंटेनेंस के समय बिजली की कटौती होती है। हालांकि, बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री भ्रष्ट अधिकारियों को बचा रहे हैं और ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड कर जांच कराई जानी चाहिए।

Read More: Nagpur Violence: अचानक इस बात की उड़ी अफवाह.. देखते ही देखते भड़क गई हिंसा, दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव, कई लोग गिरफ्तार 

इस पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी जवाब दिया कि विधायक द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 31 मार्च के बाद संबंधित अधिकारी को हटा दिया जाएगा और वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले की जांच कराई जाएगी।

Read More: CG Assembly Budget Session: एसपी करेंगे भृत्य योगेंद्र पटेल की संदिग्ध मौत मामले की जांच, भाजपा विधायक की मांग पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने की घोषणा 

कांग्रेस विधायक ने उठाया मंडला एनकाउंटर का मुद्दा

विधानसभा में कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत मंडला एनकाउंटर का मामला उठाया। उनका कहना था कि आदिवासियों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं और इस एनकाउंटर में पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले की सही जांच नहीं कराई गई, जो गलत है। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने इस पर जवाब दिया कि पुलिस की भूमिका संदेहपूर्ण नहीं है और इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button