इन सब के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार पर हमला बोला है

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की घर वापसी देश में बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इस बीच अपने ही साधन से घर जाने निकले कई मजदूर हादसे का शिकार भी हो रहे हैं, वहीं सड़क पर उनकी दर्दनाक कहानी भी सामने आ रहे हैं।इन सब के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। मंत्री ने कहा कि अगर 56 इंच का सीना है तो अभी दिखाने की जरूरत है। आज मजदूर भारी संकट से गुजर रहे हैं उनके सामने खाने पीने को लेकर विकट समस्या पैदा हो गई है। यहीं सही समय है, सरकार को अपना 56 इंच का सीना दिखाए।आगे कहा कि केंद्र सरकार अपनी गलती छिपाने की कोशिश कर रही है। आपदा प्रबंधन की सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। बता दें कि आज केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ सरकार पर मजदूरों के लिए ट्रेनों की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया था। इसे लेकर सीएम बघेल ने पीयूष गोयल पर सार्वजनिक रूप से गलत बयान देने का
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100