छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बीएसपी के परियोजनाएँ स्टील-जोन द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में जनवरी, 2020 को सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। प्रत्येक विभाग में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयंत्र के प्रोजेक्ट-स्टील जोन द्वारा स्टील जोन परियोजना क्षेत्र में शामिल बीएसपी बिरादरी से लेकर इस परियोजना में कार्य करने वाले विभिन्न संस्थानों के कार्मिक व अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर जीवन-रक्षक क्रियाकलाप को अमलीजामा पहनाते हुए पिछले वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी प्रोजेक्ट-स्टील जोन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को अभिप्रेरित करने हेतु कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के भट्टा, महाप्रबंधक प्रभारी प्रोजेक्ट-स्टील जोन एन वी जोशी तथा जोनल सेफ्टी ऑफिसर प्रोजेक्ट-स्टील जोन विवेक गुप्ता आदि उपस्थित थे।