Uncategorized

North Macedonia Fire Update: नाइट क्लब में चल रहा था हिप हॉप म्यूजिक कॉन्सर्ट लाइव शो, अचानक भड़क उठी आग, 51 लोगों की जलकर मौत, करीब 155 लोग घायल

North Macedonia Fire Update | Image Source | Daddy X Handle

नॉर्थ मैसेडोनिया: North Macedonia Fire Update: उत्तर मैसेडोनिया के कोचानी में एक खचाखच भरे नाइट क्लब में लगी भीषण आग में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे के दौरान, जब तक अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा, तब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी।

Read More :  Dating App Crimes: डेटिंग ऐप पर महिला से दोस्ती, होटल में बुलाकर किया रेप, फिर निजी वीडियो लीक करने की धमकी देकर करता रहा ये काम

North Macedonia Fire Update: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 घायलों को गंभीर हालत में स्कोप्जे सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 23 अन्य का क्लिनिकल सेंटर में इलाज जारी है। घायलों में कई नाबालिग भी शामिल हैं। सरकारी समाचार एजेंसी एमआईए के अनुसार, यह हादसा कोचानी के ‘पल्स’ नाइट क्लब में हुआ। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर बैंड परफॉर्म कर रहा था, तभी आतिशबाजी से चिंगारियां निकलीं। जैसे ही चिंगारियां छत तक पहुंचीं, आग तेजी से फैल गई।

Read More :  Gang Rape Viral Video: जंगल में लड़की के साथ हैवानियत, एक दरिंदा कर रहा रेप तो दूसरा बना रहा वीडियो, चार लड़कों ने दिया वारदात को अंजाम, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

North Macedonia Fire Update: आग लगते ही क्लब में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग धुएं में दम घुटने से गिर पड़े, जबकि अन्य जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। वायरल वीडियो में लपटों और धुएं के बीच लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है। देश के न्याय मंत्री इगोर फिलकोव ने कहा कि इस भयावह त्रासदी में शामिल सभी लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। घटना की जांच जारी है। पुलिस ने रविवार सुबह नाइट क्लब के मालिक को हिरासत में ले लिया है।

 

Related Articles

Back to top button