Uncategorized

#SarkarOnIBC24: अंतरिक्ष यात्री सुनीता और बुच की वापसी पर टिकी दुनियाभर की निगाहें.. ट्रम्प ने मस्क को सौंपा कमान तो बाइडेन पर साधा निशाना..

SarkaronIBC24

When will astronauts Sunita and Butch return? : न्यूयार्क: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 19 मार्च को पृथ्वी पर वापस लौटेंगी। उन्हें वापस लाने के लिए भेजा गया SpaceX का रॉकेट फॉल्कन 9 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच चुका है।

Read More: PM Modi Podcast Video: टीम इंडिया बेहतर या पाकिस्तानी क्रिकेट टीम?.. PM मोदी ने कहा, ‘मैं एक्सपर्ट नहीं लेकिन…’ आप भी सुनें जवाब

जल्द धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स की जल्द ही धरती पर वापसी होने जा रही है। अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX का रॉकेट फॉल्कन 9 सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ चुका है। इस दौरान, रॉकेट से चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन में स्थानांतरित हुए। यह वही क्षण था जब फॉल्कन 9 ISS से डॉक हुआ और अंतरिक्ष यात्री बाहर निकले।

9 महीने से ISS में फंसी थीं सुनीता

When will astronauts Sunita and Butch return? : सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में थीं। उनके साथ अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर भी थे, जो उनके साथ ही 19 मार्च को धरती पर लौटेंगे। दोनों की वापसी काफी समय से लंबित थी, जिसके कारण अमेरिका में राजनीतिक बहस भी छिड़ गई थी। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे को लेकर बाइडेन प्रशासन पर निशाना साधा।

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “मैंने एलन मस्क से इन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए कहा है, जिन्हें बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया है। वे महीनों से वहां इंतजार कर रहे हैं। मस्क इस काम को पूरा करेंगे, और मुझे उम्मीद है कि दोनों सुरक्षित लौटेंगे।”

एलन मस्क ने इसके जवाब में कहा, “हम ऐसा ही करेंगे। यह भयानक है कि बाइडेन प्रशासन ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को इतने लंबे समय तक वहां छोड़ रखा है।”

तकनीकी खराबी के कारण टली थी वापसी

When will astronauts Sunita and Butch return? : बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स 6 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से ISS पहुंचे थे। उनका मिशन केवल 8 दिनों का था, और उन्हें 14 जून को वापस लौटना था। लेकिन, तकनीकी खराबी के चलते नासा ने स्टारलाइनर को असुरक्षित करार दिया और उनकी वापसी टाल दी गई।

Read Also: Masters t20 league Final: रायपुर में इंडिया मास्टर्स की शानदार जीत, वेस्टइंडीज मास्टर्स को दी 6 विकेट से शिकस्त, देखें पूरा स्कोरकार्ड..

अब, जब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च को पृथ्वी पर लौटेंगे, तब सुनीता अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा समय बिताने वाली दुनिया की पहली महिला बन जाएंगी। इससे पहले भी वह NASA के तीन स्पेस मिशनों में भाग ले चुकी हैं। दुनिया की निगाहें अब इस मिशन पर टिकी हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दोनों अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौटें।

Related Articles

Back to top button