CG Ki Baat: ‘सम्मन’ पर सियासत ऑन.. ED पर जारी घमासान, चैतन्य बघेल को ईडी का बुलावा नहीं तो किसने उड़ाई ये खबर?

CG Ki Baat: रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से ईडी पूछताछ करेगी या नहीं, इस मामले पर दिनभर चर्चा गर्माई रही। पूर्व CM बघेल ने इस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ईडी मीडिया ट्रॉयल के जरिए उन्हें और परिवार को बदनाम कर रही है। ये ऐजेंडा बेस इन्वेस्टिगेशन जांच ऐंजेंसी को शोभा नहीं देती। हालांकि, समन की बात कुछ दिनों पहले खुद कांग्रेस नेता मीडिया में स्वीकारते नजर आए थे। फिर झूठ कौन बोल रहा है, सवाल ये है कि समन पर सियासत कर कौन रहा है?
Read More: Heat Wave Alert in CG: गर्म हवाओं की चपेट में छत्तीसगढ़.. 16 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट
बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके करीबियों के यहां पड़े ED के छापे के बाद, प्रदेश की सियासत में सबसे बड़ी बहस यही रही की कार्रवाई में मिला क्या, आगे क्या होगा, पूछताछ गिरफ्तारी को लेकर बयान और कयास चलते रहे। कहा ये भी गया कि, पूर्व CM भूपेश और परिवार से छापे के दौरान करीब 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद टीम लौट गई। ये बात भी सामने आई की आगे पूछताछ के लिए पूर्व CM के बेटे चैतन्य बघेल को 15 तारीख को ED के दफ्तर बुलाया गया था।
Read More: Bilaspur cims news: दर्द कम करने की जगह लगा दिया गर्भपात का इंजेक्शन! गर्भ में बच्चे की मौत, सिम्स की लापरवाही पर बवाल
आज 15 तरीख है, सुबह से प्रदेश ही नहीं देशभर के मीडिया में ये खबर चर्चा में रही कि आज भूपेश बघेल के बेटे, चैतन्य ED दफ्तर में पेश होंगे, जब इसपर पूर्व CM भूपेश बघेल से पूछा गया तो उन्होंने, इसे ED को झूठा प्रोपेगेंडा फैलाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि ED की ओर से पूछताछ का कोई भी नोटिस उन्हें नहीं मिला है, मिलता तो जांच के लिए कोऑपरेट करते। उन्होंने आरोप लगाया कि ED जैसी जांच ऐंजेंसी सिर्फ विपक्ष को बदनाम करने का टूल बन कर रह गई है।
Read More: Holi Celebration In CM House: होली के रंग में रंगे सीएम साय, गृह ग्राम बगिया में ग्रामीणों संग मनाई होली, बड़ी संख्या में उमड़ा जनसैलाब
इधऱ, भूपेश के आरोप पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। भाजपा नेता केदार गुप्ता ने कहा कि किसे ED का नोटिस मिला, नहीं मिला ये बघेल ही जानें पर इतना तय है कि जनता जानती है कि पिछली कांग्रेस सरकार भ्रष्ट थी। ED दफ्तर में पूछताछ को लेकर बीजेपी ने ये भी याद दिलाया कि छापे वाले दिन खुद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भी 15 मार्च को ED दफ्तर में चैतन्य बघेल से पूछताछ किए जाने की जानकारी की बात कही थी।
Read More: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया में बच्चों संग खेली होली, हालचाल जाना, मिठाई खिलाकर की हंसी-ठिठोली
कुल मिलाकर ED रेड के बहाने एक बार फिर कांग्रेस विरोधियों पर कार्रवाई का दबाव बनाकर, बदनाम करने के आरोप लगा रही है तो बीजेपी कांग्रेस को करप्शन के मुद्दे पर घेरकर, सीधे-सीधे पूर्व CM को घेर रही है। सवाल ये है कि ED, 15 मार्च को चैतन्य बघेल को बुलाकर पूछताछ करेगी क्या ये खबर झूठी थी, जानबूझकर फैलाई गई थी, ऐसा किया तो किसने किया, आखिर ये बात कहां से आई?