Kharmas 2025: शुरू हुआ खरमास, अगले एक महीने तक शुभ और मांगलिक कार्यों पर लगी रोक, यहां देखें कब से बजेगी शहनाइयां

Kharmas 2025: हिंदू धर्म में वैसे तो साल के 12 महीने हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा, व्रत, त्योहार, पूर्णिमा आदि मनाए जाते हैं। वहीं खरमास हिंदू धर्म में ऐसा समय होता है जब सूर्य बृहस्पति की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं। यह घटना हर साल दो बार होती है। खरमास को धार्मिक दृष्टि से अशुभ माना गया है, इसलिए इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे अन्य शुभ कार्यों पर प्रतिबंध लग जाता है।
Kharmas 2025: बता दें कि, इस साल खरमास की शुरूआत कल यानी 14 मार्च से 2025 से शुरू हो चुकी है जो 13 अप्रैल तक चलेगी। से आरंभ हो रहा है, इस दिन सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में शुभ और मांगलिक कार्यों की मनाही होती है। ऐसी मान्यता है कि इस अवधि में ग्रहों की स्थिति शुभ नहीं होती और कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं।
खरमास खत्म होने के बाद अप्रैल, मई, जून और फिर नवंबर और दिसंबर में शादी के कई शुभ मुहूर्त आएंगे।
अप्रैल 2025 में 14, 16, 18, 20, 25, 29, 30 तारीखों को विवाह के मुहूर्त हैं।
मई 2025 में 1, 5 से 11, 13 से 18, 22 से 24, 28 तारीखों पर विवाह के मुहूर्त हैं।
जून 2025 में 1 से 10 तारीख तक विवाह के कई मुहूर्त होंगे।
नवंबर 2025 में 21 से 25, 29 और 30 तारीखों को भी विवाह के मुहूर्त हैं।
दिसंबर में 1, 4, 5, 6 तारीखें विवाह के लिए शुभ हैं।