Uncategorized

Bhupesh Baghel on ED Raid: ‘नहीं मिला ईडी का कोई नोटिस, मिलता तो जरूर जाते’ भूपेश बघेल ने सभी कयासों पर लगाया विराम

Bhupesh Baghel on ED Raid: 'नहीं मिला ईडी का कोई नोटिस, मिलता तो जरूर जाते' / Image Source: File

भिलाई: Bhupesh Baghel on ED Raid  प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 10 मार्च को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, बेटा चैतन्य बघेल सहित कांग्रेस के कई नेताओं के घर पर दबिश दी थी। इस दौरान शहर के कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। वहीं, खबर ये भी आई थी कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने 15 मार्च को तलब किया है। कहा जा रहा था कि आज चैतन्य ईडी के सामने पेश हो सकते हैं। लेकिन अब भूपेश बघेल ने सभी कयासों को विराम दे दिया है।

Read More: Holi Par Anokhi Parampara: होली पर अनोखी परंपरा! लकड़ी के ऊपर लटकाया बकरा, फिर रस्सी घुमाने वाले शख्स पर बरसाए कोड़े, जानें क्यों किया जाता है ऐसा 

Bhupesh Baghel on ED Raid  पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि चैतन्य को कोई नोटिस नहीं मिला है। नोटिस मिलता तो जरूर जाते। उन्होंने चैतन्य को ईडी का नोटिस मिलने को लेकर कहा कि ED मीडिया हाइप क्रिएट करने का काम करती है।

Read More: Pandit Pradeep Mishra on Akbaruddin Owaisi: अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार, कहा- ‘ये पाकिस्तान नहीं है जो आपको सहन करेंगे’ 

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के ठिकानों के साथ साथ 14 जगहों पर दबिश दी थी छापे के बाद यह बात सामने आई थी कि भूपेश बघेल के आवास पर भारी मात्रा में कैश पाए जाने के बाद ईडी ने नोटों की गिनती के लिए ईडी दो कैश गिनने वाली मशीनें भी बुलवाई थीं। वहीं, ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मेरे घर से सिर्फ 33 लाख रुपए मिले थे।

Read More: Sehore Holi 2025: सीहोर में खेली गई महादेव की होली, कुबेरेश्वर धाम में उड़े रंग-गुलाल, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बदली ये नवाबी परंपरा

Related Articles

Back to top button