खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सफाई व्यवस्था को लेकर सी.एम.ओ. ने कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश

कपकपाती ठण्ड में मानिटरिंग पर निकले सी.एम.ओ. तिवारी

जामुल – नगर पालिका क्षेत्र जामुल में सफाई कार्य तेजी से चल रहा है । सफाई कार्य को प्राथमिकता मानते हुए जामुल सी.एम.ओ. राजेश तिवारी सुबह छः बजे ही लोगों से फीडबैक ले रहे है गौरतलब हो के देश के ईस्ट जोन में स्वच्छता कार्य में जामुल नगर को तीसरे रैंक में रखा गया है । जिससे नगर पालिका के कर्मचारी भी उत्साहित होकर सफाई कार्य को गंभीरता से अंजाम दे रहे हैं । सी.एम.ओ. राजेश तिवारी ने पूरे नगर को तीन जोन में विभक्त कर अलग अलग सुपरवाईजरों की नियुक्ति की है । साथ ही पालिका के अभियंतागण भी प्रतिदिन मानिटरिंग कर रहे है । श्री तिवारी ने सख्त निर्देश दिया है कि सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वालों को शासन के नियमानुसार तत्काल कार्यवाही की जायेगी साथ ही निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारी सुपरवाईजर नियत समय में कार्य पर उपस्थित रहे कार्य में देर से आने पर वेतन कटौती के साथ अन्य कार्यवाही भी संभव है ।

Related Articles

Back to top button