Uncategorized

Minister Vijay Shah Death Threat: ‘तीन दिन में तेरी मौत तय..’ मंत्री विजय शाह को मिली जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखी ये बात

Minister Vijay Shah Death Threat | Source : IBC24

खंडवा। Minister Vijay Shah Death Threat: मध्यप्रदेश कैबिनेट के मंत्री विजय शाह को धमकी का मामला सामने आया है। जहां फेसबुक पोस्ट के जरिए उनको धमकी मिली है। बता दें कि इस मामले में बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पता चला है कि मुकेश दरबार नामक यूजर ने फेसबुक पर मंत्री विजय शाह को धमकी दी। हरसूद थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज हुई है। इतना ही नहीं, मुकेश दरबार पहले भी मंत्री शाह पर टिप्पणी कर चुका है।

read more: Satna Crime News: होली की रात शहर में बवाल और हत्या! इस छोटी सी बात को लेकर युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार, 7 आरोपी गिरफ्तार

Minister Vijay Shah Death Threat : बता कि मुकेश दरबार ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है ​कि हरसूद विधायक 176 तेरी मौत तय है। तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा। बच सके तो बच। ऐसी पोस्ट कर मंत्री विजय शाह को खुलेआम धमकी मिली है।

Related Articles

Back to top button