Accident in Durg Rajnandgaon Bypass: दुर्ग-राजनांदगांव हाईवे पर साईं ढाबा के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार, भाजपा नेता की बेटी की मौत, तीन युवक की हालत नाजुक

दुर्ग: Accident in Durg Rajnandgaon Bypass होली के मौके पर दुर्ग से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में एक युवती की मौत हो गई और तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवती भाजपा नेता की बेटी है।
Accident in Durg Rajnandgaon Bypass मिली जानकारी के अनुसार घटना दुर्ग राजनांदगांव रोड पर स्थित साईं ढाबा के पास की है, जहां कार पलटने से भाजपा नेता की बेटी स्वीटी कौशिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्वीटी कौशिक तीन अन्य युवकों के साथ कार में सवार होकर जा रही थी। इसी दौरान साईं ढाबा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस घटना में स्वीटी सहित सभी को गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद सभी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान स्वीटी की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि कार सवार सभी लोग कहां जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।