Uncategorized

Baida Official Trailer : लौट आया पिशाच.. अब मौत चुनेगी अपना शिकार, हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘बैदा’ का खतरनाक ट्रेलर रिलीज

Baida Official Trailer | Photo Credit: Panorama Studios

Baida Official Trailer: सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘बैदा’ का खतरनाक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट 38 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक महिला से होती है, जिसमें वो कहती है कि,साल के कुछ ऐसे दिन होते हैं जब वो दिखता है, तब मौत अपना शिकार चुनती है।

Read More: Week 9 TRP Rating List 2025: फिर नंबर-1 पर छाई ‘अनुपमा’.. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने मारी टॉप 5 में एंट्री, जानें नौवें हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट में किसने बनाई जगह 

मौत चुनेगी अपना शिकार

ट्रेलर में एक अंधेरी दुनिया दिखाई गई है, जहां एक पिशाच बड़ी शैतानी शक्ति से जा मिलता है। इसके दिखने भर से मौत पक्की हो जाती है। फिल्म ‘बैदा’ का हीरो दुष्ट शक्ति जाल में फंस जाता है, लेकिन वह हिम्मत नहीं हारता वह पिशाच के भ्रमजाल को तोड़ता है।

Read More: Neha Malik Desi Look: साड़ी का पल्लू खिसकाकर डीप नेक ब्लाउज में भोजपुरी अदाकार ने कराया हुस्न का दीदार 

21 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि, नोएडा के एक पीवीआर में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस मौके पर सुधांशु राय, शोभित सुजय और डायरेक्टर पुनीत शर्मा भी मौजूद थे। फिल्म इसी महीने की 21 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन पुनीत शर्मा ने किया है। बता दें कि ‘बैदा’ में सुधांशु, शोभित, मनीषा राय, हितेन तेजवानी, तरूण खन्ना, सौरभ राज जैन, अखलाक अहमद (आजाद), दीपक वाधवा, सिद्धार्थ बनर्जी और प्रदीप काबरा जैसे स्टारकास्ट शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button