Mandsaur Latest News: चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश! मुख्य आरोपी पत्नी के साथ देता था वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा

मंदसौर। Mandsaur Latest News: नई आबादी थाना पुलिस ने चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। ये अंतर्राज्यीय चोर जो 04 राज्यों में चोरो करने वाली गैंग हैं जिसमें से पुलिस ने कुल 04 आरोपियों को पकडने में सफलता हासिल की है। ये आरोपियों करीब अभी तक 20 स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों से 20 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण, और चोरी करने के सामान पुलिस ने जब्त किए और लगातार मंदसौर पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए सख्त रुख अपना रही है ताकि शहर में चोरी जैसी वारदातें कम हो सके।
मुख्य आरोपी की पत्नी भी शामिल
मंदसौर नई आबादी पुलिस को मुखबिर सूचना पर कार्यवाई करते हुए सीतामऊ फाटक ब्रिज के नीचे चोरी करने वाली गैंग के चार लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से एक इको कार मोटरसाइकल, एवं चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार को भी पुलिस ने जब्त किया है। बता दें कि इन चोरों को पकड़ने में तीन थानों की पुलिस लगी हुई थी और ये शातिर चोर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे!
पुलिस के अनुसार जानकारी
वहीं इधर, मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि मंदसौर पुलिस के द्वारा बड़ी चोरी गैंग का खुलासा किया गया। अंतराज्यीय गैंग है जो मध्य प्रदेश राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, को ऑपरेट कर रही थी और चार चोर पकड़ाए गए। मंदसौर जिले की ग्यारह जगह की करीब 20 लाख रुपए की चोरी का रिकवरी किया गया है। इन्होंने 20 जगह चोरी करना स्वीकार किया गया है और 20 लाख रुपए की ज्वैलरी हैं। सोने चांदी का और साथ ही सुनार थे जो सहायता करता था। चोरी का माल जिसमें नीमच जिले के लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
मंदसौर की तीन थाना पुलिस थाना प्रभारी व एडिशनल एसपी, सीएसपी, समेत पूरी टीम ने मिलके इस गैंग का भंडा फोड़ किया है। इसमें मुख्य आरोपी विशाल हीरावत, बांछड़ा निवासी चंदौली निवासी का युवक है जो कि नीमच सीटी का रहने वाला है। वो उसकी पत्नी के साथ जाता था। पहले रेकी करता था उसके बाद रात में चोरी की घटना को अंजाम देता था। इस केस में उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है।
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद