Uncategorized

Aaj Sona-Chandi Ke Bhav 13 March 2025: होली पर बढ़े सोने के रेट, चांदी में भी दिखी उछाल, जानें क्या है आज का ताजा भाव

Aaj Sona-Chandi Ke Bhav 13 March 2025 । Photo Credit: IBC24 File Image

नई दिल्ली। Aaj Sona-Chandi Ke Bhav 13 March 2025: त्योहार सीजन में सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव की स्थिति जारी है। ऐसे में गहने बनवाने वाले के पसीने छूटने लगे हैं। गोल्ड और सिल्वर के दामों मे लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण बाजार भी सुस्त होने लगा है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज 13 मार्च 2025 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। चलिए जानते हैं कि आज बाजार में सोने-चांदी का भाव क्या है?

read more: Medical Department Instructions on Holi: सावधानीपूर्वक मनाएं होली-रंगपंचमी! चिकित्सा विभाग ने जारी किए निर्देश, लोगों से की ये अपील

सोने का भाव

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 60 रुपये की तेजी के साथ 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसका पिछला बंद भाव 88,790 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 60 रुपये की तेजी के साथ 88,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

चांदी का भाव

चांदी की कीमत 1,300 रुपये बढ़कर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले बाजार बंद में यह 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 2,915.73 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा।

सावधानीपूर्वक खरीदें सोना और चांदी

सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें। हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है। आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें।

Related Articles

Back to top button