Uncategorized

सुनीति उद्यान में 13 को तात्कालिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांँत्रिकी विभाग द्वारा 13 जनवरी रविवार को सेक्टर-8 के सुनीति उद्यान में प्रात: 9. से 12 बजे तक भिलाई नगर के शालेय छात्र-छात्राओं हेतु तात्कालिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को 1/4 आकार की ड्राइंग शीट संयंत्र के आयोजनकर्ता विभाग द्वारा प्रतियोगिता के समय उपलब्ध कराई जायेगी। पेंटिंग के लिये आवश्यक अन्य सामग्रियाँ पेंन्सिल, वॉटर कलर, ऑइल पेंट, क्रेओन कलर आदि प्रतिभागियों को स्वयं लाना होगा। चयनित सभी प्रविष्टियों को नेहरु आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में 29 जनवरी से 02 फरवरी तक आयोजित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा।

          उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के छ: श्रेणियों-कक्षा नर्सरी, कक्षा 1 से 3, कक्षा 4 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों तथा दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु आयोजित की जाएगी। सभी स्कूलों के प्राचार्यों एवं पालकगण इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। इच्छुक प्रतिभागी बच्चे अपना नाम सेक्टर-8 पार्क, सुनीति उद्यान के प्रवेश द्वार में 13 जनवरी रविवार को प्रात: 9 बजे पंजीकृत करवाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।  प्रतियोगिता के विजेताओं को नेहरु आर्ट गैलरी में 29 जनवरी को आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button