Uncategorized

Hero Splendor New Update: नए सेफ्टी फीचर के साथ बाजार में आएगी Hero Splendor, नए अपडेट की पूरी जानकारी जानें यहां

Hero Splendor New Update/ Image Credit: @HeroMotoCorp X Handle

नई दिल्‍ली: Hero Splendor New Update: भारत की प्रमुख दो पहिया निर्माता Hero Motorocorp कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों की बिक्री करती है। वहीं Hero Motorocorp अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी की ओर से कम कीमत वाली बाइक के तौर पर पेश की जाने वाली Hero Splendor को नए सेफ्टी फीचर के साथ लाया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे की बाइक में किस तरह के सेफ्टी फीचर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Government Job 2025: सरकारी नौकरियों का खुल गया पिटारा! विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स 

Hero Splendor में मिलेगा ये नया सेफ्टी फीचर

Hero Splendor New Update:  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो की ओर से पेश की जाने वाली बाइक Hero Splendor को नए सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की ओर से औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हीरो की ओर से स्‍प्‍लेंडर बाइक को डिस्‍क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में ही इस बाइक को नए सेफ्टी फीचर के साथ डीलर यार्ड पर देखा गया है। जिसके बाद यह उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही इस बाइक को नए सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्‍च कर दिया जाएगा।

Hero Splendor का इंजन और कलर ऑप्शन

कंपनी की ओर से बाइक में 97.2 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे 7.91 बीएचपी की पावर और 8.05 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही बाइक में 4 स्‍पीड गियरबॉक्‍स को दिया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से बाइक में नई कलर स्‍कीम को भी दिया जा सकता है। इसमें ब्राइट रेड के साथ गोल्‍ड और ग्रे के साथ सफेद रंग के विकल्‍प को नई स्‍कीम के साथ लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Holika Dahan Story: कही जल न जाएं भगवान शिव के पांव… इस वजह से इस गांव में 6000 साल से नहीं हुआ होलिका दहन, जानिए अद्भुत रहस्य की कहानी

कितनी होगी Hero Splendor की कीमत

Hero Splendor New Update: कंपनी की ओर से लॉन्‍च के समय ही बाइक की कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि डिस्‍क ब्रेक फीचर को नए वेरिएंट के तौर पर लाया जाएगा। ऐसे में सामान्‍य बाइक के मुकाबले डिस्‍क ब्रेक वेरिएंट की कीमत में दो से चार हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button