Uncategorized
Vadrafnagar Nagar Panchayat News: भाजपा ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत उपाध्यक्ष को पार्टी से निकाला.. संख्याबल के बावजूद नहीं मिली अधिकृत उम्मीदवार को जीत

Vadrafnagar Nagar Panchayat Pankaj Gupta: बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में बागी प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी रामकुमार कुशवाहा को 2 वोटों से हरा दिया है। हैरान करें वाली बात है कि, भाजपा के पार्षदों ने अपने ही उम्मीदवार के खिलाफ वोट कर दिया। पंकज गुप्ता को 9 जबकि भाजपा उम्मीदवार को 7 मत हासिल हुए। भाजपा के 9 पार्षद थे लेकिन उनमें से दो ने क्रॉस वोट कर बागी पंकज गुप्ता को जीत दिला दी।
Vadrafnagar Nagar Panchayat Pankaj Gupta: बहरहाल परिणामों के बाद भाजपा ने बड़ा फैसला लेते हुए पंकज गुप्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पंकज गुप्ता ने पहले ही पार्टी लाइन से अलग होकर चुनाव लड़ा था। वही जीत के बाद उन्होंने उपाध्यक्ष पद पर दावेदारी ठोंक दी।