Team India Champions Trophy: टीम इंडिया को मिल रही चौतरफा बधाइयाँ.. दिग्गज कारोबारी नीता अम्बानी ने कहा, ‘ये जीत अरब सपनों के साकार होने जैसा’..

Team India won ICC Champions Trophy 2025: नई दिल्ली: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई दी और इसे देश के लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण बताया।
ऐतिहासिक जीत की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ क्रिकेट से बढ़कर है , और यह एक अरब सपनों का साकार होना और “एक राष्ट्र का बढ़ता गौरव” है। भारत के लिए यह कितना गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है! तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने और एक बार फिर विश्व मंच पर देश को चमकाने के लिए हमारे ब्लू बॉयज को हार्दिक बधाई। यह जीत सिर्फ क्रिकेट से बढ़कर है – यह एक अरब सपनों का साकार होना और एक राष्ट्र का बढ़ता गौरव है। भारत चमक रहा है और दुनिया देख रही है। जय हिंद,” नीता अंबानी ने एक बयान में कहा। भारत ने रविवार को दुबई में फाइनल में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से शानदार जीत के साथ
भारत ने रचा इतिहास
Team India won ICC Champions Trophy 2025: गौरतलब हैं कि, चैंपियंस ट्रॉफी खिताब हासिल करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। कप्तान रोहित शर्मा के तेज अर्धशतक, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल की बेहतरीन पारियों तथा स्पिनरों वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया।