Uncategorized
Power Cut Latest News: आज राजधानी में बिजली कटौती.. 6 घंटों तक इन इलाकों में पूरी तरह बंद रहेगी सप्लाई, कर लें तैयारी

Power cut in Bhopal today: भोपाल: राज्य के विद्युत् विभाग ने रखरखाव के चलते राजधानी भोपाल के कई इलाकों में विद्युत् आपूर्ति बंद रहने की सूचना दी है। जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी उनमें दानिशकुंज, बसंतकुंज, गुलमोहर, बरखेड़ा पठानी, कोहेफिजा, बृज कॉलोनी, बीडीए, आदमपुर समेत कई बड़े रहवासी क्षेत्र शामिल है।
भोपाल में आज पावर कट
इसी तरह आदमपुर छावनी, दोबरा, चोर सगोनी, ओमेगा फार्म, सेम कॉलेज, ज्ञान गंगा कॉलेज, बृज कॉलोनी, माया इन्क्लेव, नवी बाग, निशातपुरा, वन स्मृति में भी बिजली कटौती की जाएगी।
Power cut in Bhopal today: इनके अलावा एमपीईबी कॉलोनी, कोहेफिजा, हाउसिंग बोर्ड, बीडीए, आकांक्षा कॉम्पलेक्स, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस इलाके में दो घंटे की कटौती के जाएगी।