Mhow News: ICC चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद विवाद…जश्न मना रहे दो गुटों के बीच झड़प, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

महू। Mhow News: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद महू में जश्न के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते समय दो गुटों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस बढ़ी और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
वहीं बढ़ते विवाद के बीच उपद्रवियों ने दो गाड़ियों में आग लगा दी और कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण पुलिस का भारी बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
Mhow News: मिली जानकारी के अनुसार, रमजान के दौरान इबादत और आतिशबाजी को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था, जो बाद में उग्र हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) भी रिजर्व फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने के लिए आवश्यक कदम उठाए। फिलहाल इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।