छत्तीसगढ़
थाना सिटी/गोल बाजार बिलासपुर अमरनाथ जडी बुटी दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

थाना सिटी/गोल बाजार बिलासपुर अमरनाथ जडी बुटी दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
आरोपी द्वारा अमरनाथ जडी बुटी दुकान से चोरी गई मशरूका 22000 रू रूपये नगदी को जप्त किया गया।
नाम आरोपी :-
- साहिल साहू पिता राज कुमार साहू उम्र 22 वर्ष निवासी रिकांडो अटल आवास ब्लाक जे मकान नंबर – 18 थाना सरकण्डा हा.मु. – कोरिया पारा फल मण्डी के पीछे तिफरा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. । गिरफ्तारी दिनांक – 08.03.25 – प्रार्थी महेन्द्र कुमार गुप्ता पिता स्व. आर.एस. गुप्ता उम्र 68 वर्ष निवास जूना बिलासपुर बनियापारा सिटी कोतवाली बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.03.25 को रात्रि 09.45 बजे अमरनाथ जडी बुटी दुकान को बंद कर चला गया था जो दिनांक 06.03.25 को दुकान खोला अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा हुआ पडा था एवं दुकान का गल्ला टुटा हुआ था गल्ला से लगभग 50,000रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था की चोरी होने की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली में दिनांक 06.03.25 को अप. क. – 129 / 25 धारा 305 (ए),341 (4)3(5) बीएनएस के प्रकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया था, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के द्वारा त्वरित कारवाही के निर्देश पर आरोपी की पता साजी हेतु घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज का अवलोकन कर फुटेज के आधार पर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी विडीयो फुटेज को बिलासपुर के सभी थाना प्रभारियों को भेजा गया था, थाना प्रभारी सिरगिट्टी के द्वारा सभी अधिकारी / कर्मचारी को विडीयो फुटेज का शेयर करने पर आरोपी साहिल साहू निवासी सिरगिगिट्टी के रूप में पहचान होने पर थाना सिरगिट्टी एवम सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पुछ ताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने पर, आरोपी से घटना में प्रयुक्त औजार एवं चोरी का मशरूका 22,000 रू नगदी को जप्त कर आरोपी को विधिवत दिनांक 08.03.25 को गिरफ्तार कर न्यायाकि रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है….
उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, के मार्गदर्शन में सउनि गजेन्द्र शर्मा, आर- नुरूल कादीर, गोकूल जांगडे, धीरेन्द्र सिंह एवम थाना सिरगिट्टी पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा है ।