Virat Kohli Injured News: भारतीय टीम को मिली खुशखबरी… चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के लिए विराट कोहली पूरी तरह से फिट

Virat Kohli Injured News: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को अभ्यास सत्र में भाग लिया। हालांकि अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के चोटिल होने की खबर सामने आई जिसने भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा दी। लेकिन क्रिकेट फेंस के लिए अब खुशखबरी निकलकर आ रही हैं की विराट कोहली फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
विराट कोहली की चोट: क्या है पूरी स्थिति?
Virat Kohli Injured News: खेल वेबसाइट ‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली के घुटने पर गेंद लग गई जिससे वह दर्द से कराह उठे। यह चोट इतनी गंभीर थी कि भारतीय टीम को अपनी प्रैक्टिस कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी। भारतीय टीम के फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और उन्होंने कोहली का प्राथमिक उपचार किया। उन्हें स्प्रे लगाया गया और पट्टी बांधी गई। हालांकि रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हल्के दर्द के बावजूद कोहली मैदान पर मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने आगे अभ्यास नहीं किया। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फैंस को आश्वस्त करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और विराट कोहली फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल: क्या कहती हैं संभावनाएं?
Virat Kohli Injured News: भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद फाइनल में पहुंची है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड भी एक मजबूत टीम साबित हुई है और उसने सेमीफाइनल में दमदार खेल दिखाया। ऐसे में यह फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। अगर विराट कोहली पूरी तरह फिट होकर खेलते हैं, तो भारतीय टीम को बड़ी मजबूती मिलेगी। उनकी मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम और मजबूत होगा और भारतीय फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।