Uncategorized

Today News and LIVE Update 09 March 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे सीएम योगी, CM डॉ मोहन यादव करेंगे रोड शो, जानें देशभर की बड़ी खबरें

Today News and LIVE Update 09 March 2025 | IBC24

महाकुंभ के समापन के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच मुलाकात

Today News and LIVE Update 09 March 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। यह मुलाकात शनिवार 9 मार्च को दोपहर 12 बजे होने की संभावना है। महाकुंभ के समापन के बाद यह पीएम मोदी और सीएम योगी की पहली मुलाकात होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।महाकुंभ 2025 की तैयारियों और आयोजन के अनुभवों को लेकर भी पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच मंथन हो सकता है। इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की थी जिसमें सांगठनिक बदलाव और महाकुंभ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

Read More :  Ind vs NZ dream11 prediction today: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच की ड्रीम11 भविष्यवाणी, Fantasy Team बनाने से पहले, जरूर पढ़ें खास टिप्स

CM डॉ. मोहन यादव आज करेंगे पानसेमल का दौरा

Today News and LIVE Update 09 March 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बड़वानी जिले के पानसेमल का दौरा करेंगे। इस दौरान वे भोंगर्या हाट में रोड शो करेंगे और आम जनता को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा और जनसंवाद के उद्देश्य से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आज दोपहर 2 बजे पानसेमल, बड़वानी में पहुंचेंगे और भोंगर्या हाट में रोड शो करेंगे।मुख्यमंत्री भोंगर्या हाट में जनता से सीधे संवाद करेंगे और क्षेत्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। यह दौरा स्थानीय नागरिकों, व्यापारी समुदाय और ग्रामीण जनता के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Read More : IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज, दुबई में चैम्प‍ियन बनने उतारेगी रोहित ब्रिगेड, जानें किसका पलड़ा भारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज

Today News and LIVE Update 09 March 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अपने सभी चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम को एकमात्र हार भारत के खिलाफ लीग मैच में झेलनी पड़ी थी। यह पहला मौका नहीं होगा जब भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगे। साल 2000 में दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली बार यह ट्रॉफी जीती थी। अब 2025 में भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा। दुबई की पिच आमतौर पर धीमी होती है और बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होती है। पूरे टूर्नामेंट में यहां बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है भारत ने इस मैदान पर 10 मैच खेले हैं, जिसमें 9 में जीत दर्ज की और 1 टाई हुआ।

 

Related Articles

Back to top button