अध्यक्ष पद के लिए हुआ मतदान, मतदान के पूर्व हुई शपथ

अध्यक्ष पद के लिए हुआ मतदान, मतदान के पूर्व हुई शपथ
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- 21 दिसम्बर को पूरे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए। इसी क्रम में डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद के 24 वार्डो के लिए 21 दिसम्बर को मतदान हुए और 24 दिसम्बर को आये परिणाम ने दोनों दलों को मझधार में लाकर खड़ा कर दिया क्योंकि 11 वार्डो में बीजेपी की
विजय पताका लहराई तो 10 वार्डो में कांग्रेस ने कब्जा किया वहीं 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आये। अब नगर पालिका मे सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 13 है जो दोनों दलों के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन के बिना सम्भव नहीं है। ऐसी स्थिति में दोनों दल तीनों
निर्दलीय प्रत्याशी को अपने अपने खेमे में लाने के प्रयास में जुट गए जिसमे कांग्रेस को दो निर्दलीय पार्षदो को अपने पक्ष में करने में सफलता मिली तो बीजेपी को एक ही निर्दलीय पार्षद को अपने समर्थन में लाने में सफलता हाथ लगी जिससे बहुमत का समीकरण फिर बिगड़ गया क्योंकि बीजेपी के पास पहले ही 11 पार्षद थे और एक निर्दलीय का समर्थन मिलने से वह 12 पर पहुंच गई वहीं कांग्रेस के पास 10 थे और दो निर्दलीय का समर्थन मिलने से वह भी 12 पर पहुंच गई और बहुमत के लिए चाहिए 13 जो दोनों दलों के लिए गले की फांस बन गई है।
4 जनवरी को हुआ अध्यक्ष चुनाव- परिणाम आने के बाद से ही दोनों दलों के अधिकतर पार्षद शहर छोड़ चुके थे जो सीधे आज सुबह 10 बजे नगर पालिका भवन पहुंचे जहां पर सभी पार्षदों को एसडीएम अविनाश भोई व तहसीलदार अविनाश ठाकुर द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई तत्पश्चात दोपहर डेढ़ बजे से 4 बजे तक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान करवाया गया जिसमें सभी 24 पार्षदों ने अपने मत का प्रयोग किया। अब देखना यह है कि दोनों दलों में से किस दल से क्रॉस वोटिंग होती हैं क्योंकि बिना क्रॉस वोटिंग के पालिका सरकार बनना मुश्किल है। जानकारों की माने तो यदि बीजेपी की ओर से क्रॉस वोटिंग हुई तो कांग्रेस के सुदेश मेश्राम अध्यक्ष व निर्दलीय पार्षद उमा महेश वर्मा के उपाध्यक्ष और कांग्रेस की ओर से क्रॉस वोटिंग हुई तो निर्दलीय पार्षद अनिता इंदुरकर के नगर पालिका अध्यक्ष और अमित छाबड़ा के उपाध्यक्ष बनने की संभावना है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117