Uncategorized

MP Budget Session 2025: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति, ये नेता होंगे शामिल

MP Budget Session 2025 | Image Source- IBC24 Archive

भोपाल। MP Budget Session 2025:  10 मार्च से शुरू होने वाले मप्र विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र का शुभारंभ होगा। 12 मार्च को सदन में मोहन यादव सरकार द्वारा मप्र का दूसरा बजट पेश किया जाना है। बता दें कि बजट सत्र को लेकर आज एमपी कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है।

 

जानकारी अनुसार नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में प्रदेश ​प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे। ये बैठक होटल लेक व्यू अशोका में आज शाम को आयोजित की गई है।

read more: Rashifal Sunday 09 March 2025: नए कार्यों में मिलेगी सफलता.. दांपत्य जीवन में लौट आएंगी खुशियां, इन राशियों के लिए बेहद ही खास रहेगा आज का दिन 

MP Budget Session 2025 : बता दें कि बजट सत्र को लेकर अब तक 2939 प्रश्न सचिवालय को प्राप्त हुए है। जिसमे 1785 प्रश्न ऑनलाइन और 1154 प्रश्न ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा स्थगन का एक, शून्यकाल की 5, अशासकीय संकल्प की 13 सूचनाएं प्राप्त हुई है। 15 दिवसीय सत्र में 9 बैठके होना हैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार, मप्र विधानसभा को पेपरलेस करने की कवायद जारी है।

Related Articles

Back to top button