Uncategorized

Jaadu Teri Nazar Written Update: गौरी और विहान की जिंदगी में आने वाला है तूफान.. नागिन बनाकर एंट्री लेगी यह सुपर मॉडल

Jaadu Teri Nazar Written Update

Jaadu Teri Nazar Written Update: मुंबई: स्टार प्लस पर इस समय यदि किसी टीवी सीरियल का जादू देखने को मिल रहा हैं तो वो खुशी दूबे और जैन इबाद खान के टीवी सीरियल जादू तेरी नजर डायन का मौसम का जिसमें दोनों की जोड़ी एक बार फिर से नजर आ रही है। ये टीवी सीरियल एक सुपर नैचुरल ताकत पर आधारित है। जिसमें खुशी दूबे गौरी की भूमिका में तो वहीं जैन इबाद खान विहान की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ये कहानी दावंश और दावंश से दुनिया को बचाने वाली रक्षक की है। दावंश का किरदार जैन है तो वहीं रक्षक की भूमिका में खुशी अब जाकर इस टीवी सीरियल में एक और किरदार की एंट्री होने वाली है। जोकि इच्छाधारी नागिन का किरदार प्ले करेगी।

Read More: Anupama Upcoming Spoilers Story: कौन है राघव… जो अनुपमा की जिंदगी में लाने वाला है भूचाल, सेंट्रल जेल में होगी मुलाकात

जादू तेरी नजर डायन का मौसम जिसमें इस समय देखने को मिल रहा है कि गौरी और पूरे परिवार के सामने विहान की सच्चाई सामने आ गई हैं कि वास्तव में विहान एक दावंश है। और आमवस्या की रात वो पूरी तरह से दावंश में बदल जाएगा। जोकि एक डायन का बेटा है। तो वहीं विहान अपनी वास्तविकता को जानकर काफी ज्यादा परेशान है। इन सबके बीच शो के मेकर्स ने शो में एक नया ट्वीस्ट लाने के लिए मेरा बलम थानेदार फेम एक्ट्रेस श्रष्टि सिंह को इच्छाधारी नागिन के किरदार के लिए कास्ट किया है।

Read More: GHKKPM Written Update 8 March 2025: चव्हाण निवास में मोहित की तस्वीर देख चौंक जाएगी लीना.. अपनी मां के खिलाफ जाकर ऐसा कदम उठाएगा नील

Jaadu Teri Nazar Written Update: देखने लायक होगा कि शो में Srishti Singh क्या नया ट्वीस्ट लाने वाली हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक और खबर वायरल हो रही है कि Jaadu Teri Nazar Dayan Ka Mausam में दर्शकों को मोनालिसा जोकि पहले भी डायन टीवी सीरियल में डायन की भूमिका निभा चुकी हैं। वो जादू तेरी नजर डायन का मौसम टीवी सीरियल में महादयान का किरदार प्ले करेंगी। जिसका गौरी और विहान के जीवन से अहम कनेक्शन हो सकता है। जो शो की टीआरपी में तड़का लगाने का काम कर सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gupshup Official (@gupshupofficial)

Related Articles

Back to top button