Uncategorized

Women’s Day Special: पीएम मोदी की सुरक्षा में नया रिकॉर्ड.. एडीजी से लेकर कॉन्स्टेबल तक सिर्फ लेडी पुलिस की तैनाती, आज है वूमेंस डे

Only lady police deployed for PM's security on Women's Day

Only lady police deployed for PM’s security on Women’s Day: सूरत: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को गुजरात के नवसारी जिले में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से महिला पुलिसकर्मियों के जिम्मे होगी।

Read More: फाइनल में बराबरी का मुकाबला , मध्य पूर्व में बढी क्रिकेट की लोकप्रियता : महिला क्रिकेटर भट्ट

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने घोषणा की कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा केवल महिला पुलिस अधिकारी संभालेंगी। गुजरात के गृह राज्य मंत्री संघवी ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है। प्रधानमंत्री के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर पहुंचने से लेकर कार्यक्रम के समापन तक सुरक्षा के हर पहलू का प्रबंधन केवल महिला पुलिस अधिकारी करेंगी।”

Only lady police deployed for PM’s security on Women’s Day: इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुल 2,100 से अधिक कांस्टेबल, 187 उप-निरीक्षक, 61 पुलिस निरीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस महानिरीक्षक और एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुण तोरावणे इस पूरी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे ताकि यह पहल निर्बाध रूप से लागू हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने कार्यक्रम के तहत वह शनिवार को वानसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।

गृहमंत्री हर्ष संघवी ने इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह महिला दिवस के अवसर पर दुनिया को एक शक्तिशाली संदेश देगा और गुजरात की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित करेगा।

Read Also: Ind-NZ Final 2025 Champions Trophy:’भारत को कोई टीम हरा सकती है तो न्यूजीलैंड’ चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल से पहले रवि शास्त्री का बड़ा बयान

Only lady police deployed for PM’s security on Women’s Day: प्रधानमंत्री इस दौरान राज्य सरकार की दो प्रमुख योजनाओं – जी-सफल (आजीविका बढ़ाने के लिए अंत्योदय परिवारों के लिए गुजरात योजना) और जी-मैत्री (ग्रामीण आय में परिवर्तन के लिए व्यक्तियों की गुजरात मेंटरशिप और त्वरण) का शुभारंभ करेंगे। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

Related Articles

Back to top button