Uncategorized

Women Travel Free In Buses: बसों में आज महिलाएं करेंगी फ्री सफर, वुमंस डे पर ​​​​​​इन बसों में नहीं लेना होगी टिकट, जानें कैसे उठाए लाभ

Women Travel Free In Buses | Image Source | IBC24

इंदौर : Indore News : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदौर नगर निगम और एआईसीटीएसएल (AICTSL) ने महिलाओं को एक खास तोहफा देने की घोषणा की है। इंदौर के महापौर एवं एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने घोषणा की है कि शहर की सभी सिटी बसों, आई बस और ही बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। Women Travel Free In Buses

Read More : Women’s Day Railway Gift: वाह क्या बात… महिला दिवस पर रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, महिलाएं संभालेंगी इस पूरी विशेष ट्रेन की कमान

Women Travel Free In Buses: महिला यात्रियों को सिटी बस, आई बस और ही बसों में बिना किराया दिए यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सम्मानित करना और सार्वजनिक परिवहन में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह सुविधा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के पूरे दिन उपलब्ध रहेगी।

Read More : Aaj Ka Rashifal: बरसेगी शनिदेव की कृपा, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात, जानिए आज का राशिफल

Women Travel Free In Buses: महिलाओं को टिकट खरीदने या कोई पास दिखाने की जरूरत नहीं होगी। वे सीधे बस में चढ़कर मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। बता दें कि इंदौर में AICTSL की बसों का उपयोग कामकाजी महिलाओं, युवतियों और बड़ी संख्या में छात्राओं द्वारा किया जाता है, जिससे यह सुविधा उनके लिए काफी लाभदायक होगी।

Related Articles

Back to top button