Uncategorized

#SarkaronIBC24: अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी, होली में शामिल होने मथुरा पहुंचे सीएम योगी का ऐलान

CM Yogi reached Mathura Holi, image source: ibc24

मथुरा: #SarkaronIBC24, देश भर में होली का त्योहार यूं तो 14 मार्च को मनाया जाएगा.. लेकिन उससे पहले यूपी के मथुरा में इसका जश्न शुरू हो गया है… देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बरसाना की होली में शामिल होने मथुरा पहुंच चुके हैं.. इस खास मौके से सीएम योगी भी खुद को दूर नहीं रख पाए.. देखिए ये रिपोर्ट…

CM Yogi reached Mathura Holi: देश में होली का जश्न अभी एक सप्ताह दूर है.. लेकिन बृज की नगरी बरसाना में इसकी धूम शुरू हो गई है… यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस खास मौके पर मथुरा के बरसाना पहुंचे… मंदिर में राधा रानी के दर्शन के बाद श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज में पूजा-अर्चना की..जिसके बाद रंगोत्सव 2025 की शुरुआत हुई… सीएम योगी भी इस मौके पर होली के रंग में रंगे नजर आए.. युवाओं के साथ फूलों की होली खेली.. श्रद्धालुओं पर योगी फूलों की बारिश करते नजर आए..योगी आदित्यनाथ ने इस खास मौके पर कहा.. कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद मैं आपको होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं… अयोध्या और प्रयागराज की तरह मथुरा का भी विकास होगा…

read more: हापुड़ में चुनावी रंजिश में एक युवक की हत्या के दोषी पिता और उसके दो पुत्रों को आजीवन कारावास की सजा

यहां का विकास होगा। पूरा विकास होगा। जैसे अयोध्या में, जैसे प्रयागराज में, जैसे काशी में आपको दिखाई दे रहा है। यही विकास आपको मथुरा में दिखाई देगा। संतों को युमना मैया की चिंता रहती थी, मैं आपसे कहने आया हूं कि अब तो दिल्ली में भी रामभक्तों की सरकार आ गई है

यूपी के बरसाना में रंगोत्सव पूरे 40 दिन चलता है.. शुक्रवार को बरसाना में फूलों की होली खेली गई अब शनिवार को लट्ठमार होली खेली जाएगी.. जिसमें शामिल होने के लिए हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बरसाना आए हुए हैं..

read more:  Bulandshahr Road Accident: दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम का माहौल

ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24

Related Articles

Back to top button