छत्तीसगढ़

पुलिस कल्याण चिकित्सालय में दंत चिकित्सा के उपकरण का शुभारंभ **

**पुलिस कल्याण चिकित्सालय में दंत चिकित्सा के उपकरण का शुभारंभ **
**जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के प्रयास से बिलासपुर पुलिस एवं पुलिस परिवार को मिल रहा बेहतर चिकित्सा लाभ **

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय बिलासपुर में अवनीश शरण IAS कलेक्टर बिलासपुर, एवं रजनेश सिंह IPS पुलिस अधीक्षक बिलासपुर , की उपस्थिति में दंत चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया,यहाँ डॉ सृष्टि पांडे, दंत चिकित्सक एवं राजू फेकर सहायक के द्वारा पुलिस अस्पताल में प्रतिदिन दांत से संबंधित इलाज करेंगे। दंत रोग से संबंधित उपकरण मशीन लगाया गया जिसमें पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर प्रशांत गुप्ता चिकित्सा अधिकारी, सामान्य रोग, डॉक्टर ममता सलूजा चिकित्सा अधिकारी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल गुप्ता मेडिसिन विशेषज्ञ, हृदय रोग लकवा डायबिटीज फेफड़े संबंधी तथा लिवर किडनी विशेषज्ञ, डॉक्टर आकांक्षा सिंह चिकित्सा अधिकारी, सामान्य रोग, डॉक्टर कतलम सिंह धुर्वे शिशु रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग नवजात शिशु तथा 18 वर्ष तक के बच्चों की सभी बीमारियों की विशेषज्ञ, डॉक्टर अनिल गुप्ता भेषज चिकित्सक, मेडिसिन विशेषज्ञ हृदय रोग लकवा डायबिटीज फेफड़े संबंधी कथा लीवर व किडनी विशेषज्ञ, डॉक्टर सृष्टि पांडे डेंटल विशेषज्ञ दंत रोग से संबंधित विशेषज्ञ के द्वारा अपनी सेवाएं प्रतिदिन पुलिस अस्पताल में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक दे रहे हैं , इसमें पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं उसके परिवार के द्वारा लाभ प्राप्त किया जा सकता है, पुलिस परिवार चिकित्सालय को अपग्रेड करने के लिए और भी उपकरण लगाए जा रहे हैं जिसमें एक-रे मशीन लैब टेक्नीशियन आदि की व्यवस्था किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी व उनके परिवार इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
पुलिस कल्याण चिकित्सालय बिलासपुर का उन्नत तकनीक और आधुनिक उपकरणों से इलाज करने हेतु जिला कलेक्टर अवनीश शरण आईएएस एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह आईपीएस के प्रयास से सफल हो पाया ।जिसका लाभ बिलासपुर पुलिस से स्टाफ और उनके परिजनों को मिल रहा है ।

Related Articles

Back to top button