राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पदों की कौशल परीक्षा 17 मार्च को

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पदों की कौशल परीक्षा 17 मार्च को
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 7 मार्च 2025/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वर्ष 2023-24 में जारी विज्ञापन अनुसार विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें से 9 पदों पर दावा-आपत्ति निराकरण सूची जारी की गई है। जिसमें से 6 पदों सेकरेट्रियल असिस्टेंट, जूनियर सेकरेट्रियल असिस्टेंट-पीएडीए एवं जूनियर सेकरेट्रियल असिस्टेंट-यूएचडब्ल्यूसी के लिए शासकीय आई टी आई कोनी, स्टाफ नर्स के लिए शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र जिला अस्पताल, प्रोग्राम एसोसिएट-एनटीईपी एवं टीबीएचई-एनटीईपी हेतु शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल राजेन्द्र नगर नेहरू चौक में आयोजित की गई है। कौशल परीक्षा 17 मार्च 2025 को सवेरे 10 बजे से होगी। दावा-आपत्ति निराकरण सूची एवं कौशल परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर देखी जा सकती है। अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा स्थल पर 10 बजे तक मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।