जिला यातायात पुलिस बिलासपुर🇮🇳!!आमंत्रण!!🇮🇳राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025!समापन एवं सम्मान समारोह!

जिला यातायात पुलिस बिलासपुर🇮🇳!!आमंत्रण!!🇮🇳राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025!समापन एवं सम्मान समारोह!
दि- 9.3.25 तिथि-रविवार, शायं 05 बजे से, स्थान- पुलिस ग्राउंड बिलासपुर
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
सम्मानीय नागरिकगण जयहिंद
आप सभी सम्माननीयजनों को सादर विदित हो कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विगत एक माह से “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025” का “भव्य समापन एवं सम्मान समारोह” का आयोजन यातायात जिला पुलिस बिलासपुर के सौजन्य एवं तत्वाधान में माननीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशिष्ट जनों के गरिमामयी आतिथ्य एवं उपस्थिति में दि- 9.3.25 तिथि-रविवार, शायं 05 बजे से, स्थान- पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में किया जाएगा।
अतः आप सभी नागरिक संगठनों, विभिन्न संस्थाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, व्यापारिक एवं आद्योगिक संगठनों, समाजसेवी संगठनों, शैक्षणिक संगठनों, धार्मिक एवं आध्यात्मिक संगठनों, यातायात सुरक्षा से जुड़े हुए संगठनों, महिलाओं, बच्चो एवं दिव्यांगों के सेवा से जुड़े संगठनों, राष्ट्र और देश सेवा से जुड़े हुए संगठनों NCC, NSS, स्काउट गाइड, पुलिस कैडेड कोर, नगर स्वच्छता, पर्यावरणीय एवं वृक्षारोपण को समर्पित संस्थाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल एवं नागरिक सेवा से जुड़े हुए संगठनों, आपात सेवा एवं नगर सेवा NDRF, SDRT, होम गार्ड से जुड़े हुए सेवा प्रदाता संगठनों आदि सहित विविध संगठनों, प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के समस्त सम्माननीय पत्रकार बंधुओ एवं विशाल संख्या में छात्र, छात्राओं, युवाओ, माताओ, बहनो, गणमान्य एवं प्रबुद्ध आम नागरिक गणो, नगर के समस्त संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, समस्त सहयोगी संस्थाओं एवं जिले के समस्त जनमानस से विनम्र अपील है कि “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025” के आयोजन के संदेश को जन जन तक पहुचाने हेतु आप सभी अधिकाधिक संख्या में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर हमें अनुग्रहित करें।
पुनश्च राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के इस “भव्य समापन एवं सम्मान समारोह” के इस विशाल आयोजन को आम नागरिकों हेतु सार्थक और यातायात नियमो के पालन के प्रयोजनार्थ ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने में आप सबकी सहभागिता उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय होगी इसी सुभेच्छा के साथ आप सभी को इस आयोजन में पधारने हेतु आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है… *विनीत*
यातायात जिला पुलिस बिलासपुर
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏