Uncategorized
राजेंद्र पार्क चौक का सिग्नल ट्रैफिक पुलिस नही

12 जनवरी 2019 दुर्ग @ संजू जैन। ये तस्वीर है दुर्ग शहर के राजेन्द्र प्रसाद चौक की। जहां ना तो ट्रैफिक सिग्नल चालू है और ना ही ट्रैफिक जवान तैनात है। इसकी वजह से सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक यहां का ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो चुका है। लोग मन मुताबिक यहां से गुजर रहे हैं। इसके चलते सुबह से दोपहर तक हादसे भी हुए हैं और आगे भी हादसे होने की आशंका बनी हुई है। जिम्मेदार लोग नियमों का पालन भी नहीं करवा रहे हैं। इसकी शिकायत देवरबीजा बेमेतरा के रहने वाले संजू जैन ने एसपी प्रखर पांडे से की। तब एसपी ने बाद में बात करने की सलाह दे दी।यही नहीं संजू जैन ने आईजी के बनाए हुए सिटीजन काप एप में भी चौक की तस्वीर अपलोड कर दी है। बावजूद अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।