Police Alert On Holi: होली त्योहार को लेकर एक्शन मोड पर आया पुलिस प्रशासन, शहरभर के करीब 40 से ज्यादा गुंडे-बदमाशों को दी ये हिदायत


कटनी। Police Alert On Holi: कटनी जिले में होली त्योहार के पहले पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई है। पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर भर से करीब 40 से ज्यादा गुंडे-बदमाशों को पकड़कर थाने लाकर अपराध नहीं करने की हिदायत दी। पुलिस की मंशा है कि होली पर्व न केवल शांतिपूर्ण तरीके से मन, बल्कि शहर में कोई अप्रिय वारदात भी न होने पाए।
कोतवाली थाने में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कोतवाली पहुंचकर गुंडा, बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर को हिदायत दी है कि, पर्व के दौरान अपराधों से दूर रहें। शहर से कहीं बाहर जाएं तो पुलिस को सूचना दें। उन्होंने पुलिस को भी निर्देशित किया है कि, अपराधिक तत्वों पर पैनी निगाह रखी जाए और यदि कोई भी तत्व किसी अपराध में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
Police Alert On Holi: मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी ने बताया कि, होली पर्व के मद्देनजर पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए पैदल मार्च किया जा रहा है और आपराधिक तत्वों को संदेश दिया जा रहा है कि अपराधों से दूर रहें। अन्यथा पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, कोतवाली टीआई आशीष शर्मा उपस्थित रहे।




