Uncategorized

Thana Incharge Commit Suicide: सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, नौकर ने बताई वजह, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Thana Incharge Commit Suicide || Image- IBC24 News File

छतरपुर: Thana Incharge Commit Suicide: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सिटी कोतवाली के टीआई अरविंद कुजूर नेअपने आवास पर खुद को अपनी सर्विस पिस्टल से सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उसके नौकर ने कोतवाली पुलिस को दी और कोतवाली पुलिस के पहुंचने के बाद मृत शरीर की जांच पड़ताल के बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि अरविंद कुजूर ने अपनी ही सर्विस पिस्टल से आत्महत्या की है। घटना की जानाकरी मिलने के कुछ ही देर में मौके पर डीआईजी, SP और कलेक्टर उनके निवास पहुंचे।

यह भी पढ़ें: Red Light Area Girls Rescued: बिहार में छत्तीसगढ़ की लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्यापर, रेड लाइट एरिया से 41 नाबालिकों को छुड़ाया, ऐसे फंसाते थे दलाल

खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Thana Incharge Commit Suicide:  छतरपुर रेंज के डीआईजी ललित शाह किवार ने पुष्टि करते हुए बताया कि, थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है और जो गोली उनके सर में लगी है उससे पहले 2 बार फायरिंग की कोशिश की थी, लेकिन फायर मिस हो गए। आखिरी वाला फायर उनके सर की दाईं कनपटी पर लगा जिससे उनकी मौत हुई है। मृतक अरविंद कुजूर की पत्नी व बच्चे सागर में रहते हैं, उनकी 2 बेटियां ही और पत्नी पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षक है। सूचना मिलने के बाद लगभग रात 1:00 बजे वह छतरपुर पहुंचे और रात 2:00 बजे मृतक अरविंद कुजूर के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। सुबह पोस्टमार्टम किया गया।

यह भी पढ़ें:  CG Bijapur Naxal News: नक्सल-स्मारक पर चला बुलडोजर, नक्सलियों के गढ़ में घुसकर कई फीट ऊंचे स्मारक को जवानों ने किया ध्वस्त, देखें वीडियो

नौकर ने बताई आत्महत्या की वजह

Thana Incharge Commit Suicide: अभी इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं है कि आत्महत्या क्यों की गई, लेकिन उनके नौकर द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर यह माना जा सकता है कि, वह फोन पर किसी से बहस कर रहे थे और खुद को गोली मार देने की बात बार-बार कह रहे थे। पुलिस ने इन सभी तत्वों के आधार पर वह उनके नौकर के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के पेप्टिक टाउन में स्थित टीआई अरविंद कुजूर के निज निवास की है।

Related Articles

Back to top button