कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़

महज डेढ़ वर्ष में ही जनाधार गवां चुकी पंडरिया विधायक धन, बल व रसूक दम पर जीत रही चुनाव: आनंद सिंह

जनपद पंडरिया के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में लोकतंत्र की उड़ाई गई धज्जियां: ममता शुक्ला

शिकवा शिकायतों के बाद भी मूक दर्शक बना रहा प्रशासन

कवर्धा। झूठी गारंटी, लोक लुभावन झूठे वायदे और अपने रसूक व धन-बल के दमक पर पंडरिया विधान सभा से चुनकर आई विधायक भावना बोहरा अगर अपने करीब ड़ेढ साल के कार्यकाल में भी अपने कामकाज, व्यवहार, शासन की तमाम तथा कथित योजनाओं के दम पर भी अगर हाल में सम्पन्न हुए नगरीय निकाय तथा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पाक साफ ढंग से जनसमर्थन नहीं जुटा पा रही हैं और उन्हें पुन: अपनी नाक बचाने तथा अपनी विधायकी बचाते हुए आलाकमान को मुंह दिखाने के लिए इन स्थानीय चुनावों में झूठी गारंटी, लोक लुभावन झूठे वायदे, अपने रसूक व धन-बल के साथ ही सत्ता सरकार की धौंस का सहारा लेना पड़ा तो निश्चित रूप से यह पंडरिया विधायक की क्षेत्रवासियों की नजरों में करारी हार का प्रतीक है। उक्त बातें कांग्रेस के युवा नेता आनंद सिंह तथा पंडरिया जनपद पंचायत की नवनिर्वाचित सदस्य ममता शुक्ला ने पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा पर गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहीं। उन्होने कहा कि जिस ढंग से पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने हाल में पंडरिया विधायक सभा क्षेत्र में सम्पन्न हुए नगरीय निकाय तथा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए अपने रसूक व धन-बल के साथ सरकारी मिशनरी का सहारा लेकर चुनाव जीता ठीक उसी तरह उन्होने गत चार मार्च को हुए जनपद पंचायत पंडरिया के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भी लोकतंत्र के नियम कायदों और मर्यादाओं सीमाओं को लांघकर साम, दाम, दण्ड, भेद की नीति अपनाते हुए बकायदा चुनाव स्थल पर मौजूद रहकर अपनी नपाक भूमिका निभाई।

11 कांग्रेस समर्पित, 11 भाजपा समर्पित तथा 3 निर्दलीय चुने गए जनपद सदस्य

श्री सिंह एवं श्रीमती शुक्ला ने बताया कि पंडरिया जनपद के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्पित 11 प्रत्याशी चुनाव जीतकर आए हैं। जिनमें क्षेत्र क्रमांक 1 से श्रीमती दिलासा रामप्यारे, क्षेत्र क्रमांक 2 से श्रीमती रमिहा रमेश मरावी, क्षेत्र क्रमांक 3 से निर्मला शिवकुमार धुर्वे, क्षेत्र क्रमांक 6 से सुरेश धुर्वे, क्षेत्र क्रमांक 9 से विदेश कुमार चन्द्राकर, क्षेत्र क्र मांक 12 से गजपति साहू, क्षेत्र क्रमांक 14 से श्रीमती अंबिका गोलू सोनवानी, क्षेत्र क्रमांक 15 से सुखचेन चन्द्राकर, क्षेत्र क्रमांक 18 से श्रीमती ममता विजय शुक्ला, क्षेत्र क्रमांक 20 से चन्द्रभान गायकबाड़, क्षेत्र क्रमांक 24 से दिनेश कोसरिया तथा क्षेत्र क्रमांक 25 से सुमन प्रदीप चन्द्रवंशी सहित एक अन्य कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी शामिल हैं। इसी प्रकार भाजपा की बात की जाए तो भाजपा समर्पित भी 11 प्रत्याशियों ने चुनाव जीता है जिसमें क्षेत्र क्रमांक 4 से राजकुमार नेताम, क्षेत्र क्रमांक 10 से ईश्वरी हीरालाल चेलक, क्षेत्र क्रमांक 11 से नंदनी राजकुमार साहू, क्षेत्र क्रमांक 13 से धनेश्वर जायसवाल, क्षेत्र क्रमांक 16 से सुशीला अश्वनी यदु, क्षेत्र क्रमांक 17 से क्षत्रकिशोर तिवारी, क्षेत्र क्रमांक 19 से उर्वसी माखन चन्द्रवंशी, क्षेत्र क्रमांक 21 से शांति रामकुमार बंजारे, क्षेत्र क्रमांक 22 से रानी मिथलेश चन्द्रवंशी तथा क्षेत्र क्रमांक 23 से रविशंकर चन्द्रवंशी सहित एक अन्य भाजपा समर्पित प्रत्याशी शामिल है। इसके अलावा तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव जीता है। जिसमें क्षेत्र क्रमांक 1 से श्रीमती दिलासा रामप्यारे, क्षेत्र क्रमांक 12 से गजपति साहू तथा क्षेत्र क्रमांक 5 से मनीषा रामप्रसाद धुर्वे शामिल हैं।

चुनाव कक्ष में मौजूद रहकर विधायक ने दबाव पूवर्क सदस्यों से डलवाए वोट

कांग्रेस के युवा नेता आनंद सिंह तथा जनपद सदस्य श्रीमती ममता शुक्ला ने बताया कि जनपद पंचायत पंडरिया के इन निर्वाचित सदस्यों के बीच 4 मार्च को स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय भवन में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव होना था। लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को सौंपी गई थी। श्री सिंह व श्रीमती शुक्ला ने बताया कि जनपद पंचायत कार्यालय भवन में चुनाव की प्रक्रिया 4 मार्च को सुबह 10.00 बजे से प्रारंभ की परंतु भाजपा शासन के नुमाइंदों नेताओ ने इससे पूर्व ही कई निर्वाचित कांग्रेस समर्पित तथा निर्दनीय सदस्यों को डरा, धमकाकर तथा सरकारी नौकरी में कार्यरत इन सदस्यों के परिजनो का स्थानांतरण कराने जैसी धमकी देकर एक प्रकार से इन सदस्यों को बंधक बना लिया था और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान स्वयं अपनी सत्ता और विधायकी की धौंस दिखाकर मतदान कक्ष में उपस्थित रहकर अपनी पार्टी समर्पित अध्यक्ष पद की उम्मीदवार श्रीमती नंदनी राजकुमार साहू तथा उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी क्षत्रकिशोर के पक्ष में सदस्यों से दबाव पूर्वक मतदान कराया। जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा समर्पित अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नंदनी को 19 तथा कांग्रेस समर्पित अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती मामता विजय शुक्ला को मात्र 6 वोट मिले। इसी प्रकार भाजपा समर्पित उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी क्षत्रपाल को 18 तथा कांग्रेस समर्पित उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती ममता विजय शुक्ला को 5 वोट मिले। जिसमें दो सदस्यों की वोटिंग ही नहीं करवाई गई जो प्रत्यक्ष रूप से षड्यंत्र का हिस्सा देखा जा सकता है जब अध्यक्ष के लिए पूरे वोट पड़े तो उपाध्यक्ष पद हेतु क्यो नहीं ?

विधायक के भय, आतंक तथा रसूखदारी के आगे नतमस्तक तथा घुटने टेकते नजर आए जिम्मेदार

कांग्रेस के युवा नेता आनंद सिंह तथा श्रीमती ममता शुक्ला ने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत पंडरिया के इस अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव में पंडरिया विधायक ने तो लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया ही है साथ ही चुनाव को शांति पूर्ण तथा निपक्ष ढंग से सम्पन्न कराने जिन प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी वे भी सत्ता, सरकार और विधायक के भय,आतंक तथा रसूखदारी के आगे नतमस्तक तथा घुटने टेकते नजर आए। यही वजह है कि इन प्रशासनिक तथा चुनाव अधिकारियों ने कांग्रेस समर्पित प्रत्याशियों तथा नेताओं की दर्ज कराई गई किसी भी आपत्ति तथा शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की और पंडरिया विधायक की हां पर हां मिलाते हुए तथा जी हजूरी बजाते हुए जमकर साथ दिया।
————————–

Related Articles

Back to top button