Rajim Road Accident: आपस में भिड़े कार और ट्रक, मौके पर ही थम गई 5 लोगों की सांसे, इलाके में मचा हड़कंप

राजिम। Rajim Road Accident: गरियाबंद जिले के राजिम से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद रोड पर काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, कार तेज गति से जा रही थी, तभी अचानक उसका टायर फट गया। टायर फटने के चलते चालक ने संतुलन खो दिया और कार सीधे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Read More: महाकुंभ में हमला कर भारत से भागना चाहता था बब्बर खालसा का आतंकी, यूपी DGP का बड़ा खुलासा
Rajim Road Accident: इस दर्दनाक घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया गया है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।