
कवर्धा छत्तीसगढ़
आज श्रावण सोमवार के प्रथम सोमवार को पूरा जिला प्रशासन एवम समस्त शिव भक्तों का स्वागत जिला प्रेस क्लब एवम श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम के द्वारा स्वागत करते हुए उन्हें जलपान करवाई गई
आदिल खान के द्वारा जिले के दो दिग्गज अखबार के प्रधान संपादक डी एन योगी कबीरक्रांती एवं अभिताब नामदेव सबका संदेश का स्वागत गुलाब देकर किया गया
माननीय कलेक्टर जन्मजेय मोहबे का स्वागत जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा एवम श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव ने किया
विजय घृतलहरे जिला प्रेस क्लब सचिव एवम महासचिव श्रमजीवी ने पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक सियाराम साहू जी का स्वागत किया गया
यशवंत ठाकुर जी ने पूर्व कलेक्टरो का स्वागत किया गया
वहीं जिला प्रेस क्लब उपाध्यक्ष श्री अमिताभ नामदेव ने नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा जी का स्वागत करते हुए चाय नाश्ता कराएं।
श्री अब्दुल अजीज खान एवं मोहम्मद शरीफ़ खान सुरज नामदेव भोरमदेव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने पर सभी साथियों द्वारा गुलाब देकर स्वागत किया गया।
वही कवर्धा के लोकप्रिय पार्षद भाई चुनवा खान का स्वागत पूरे पत्रकारों ने किया।
कार्यक्रम उक्त कार्यक्रम ने रेगा खार निवासी हमारे पत्रकार साथी भाई आदिल खान का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा।
कार्यक्रम में हमारे सभी पत्रकार साथियों का बहुत ही विशेष सहयोग बनावा खास का इन लोगों ने मन स्वस्थ होकर सेवाएं प्रदान की।