Uncategorized

Jio Finance Share Price: औंधे मुंह गिरा जियो फाइनेंस का शेयर, एक हफ्ते में 12 फीसदी से ज्यादा लुढ़के भाव – NSE:JIOFIN, BSE:543940

Jio Finance Share Price

Jio Finance Share Price: आज यानी सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज किया गया और ये लगातार 9वें कारोबारी दिन लाल निशान पर बाजार बंद हुआ। हालांकि, आज सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत देख उम्मीद लगाई जा रही थी कि इनके लंबे वक्त से टूटने के दौर पर ब्रेक लग जाएगा, परंतु अचानक कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी आज फिर टूट गए।

जुलाई 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होने के बाद पहली बार 3 मार्च 2025 को जियो फाइनेंस शेयर प्राइस 200 रुपये के नीचे पहुंची। यह 198.65 रुपये के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन दिन की समा‍प्ति पर इसकी कीमत 200.90 रुपये रही और आज 3.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है और निवेशक काफी मायूस हैं। आज सेंसेक्स 112.16 पॉइंट्स नीचे आकर 7305.94 पर बंद हुआ। कई प्रमुख शेयरों के भाव काफी नीचे आ चुकी है, इनमें मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर भी शामिल है।

जियो फाइनेंस की वित्तीय प्रबंधन पिछले छह महीनों में अब लगभग 42% गिर चुकी है। यह अगस्त 2023 में दलाल स्ट्रीट पर 265 रुपये प्रति शेयर पर शुरू हुआ यह शेयर पिछले एक साल में लगभग 39.11% लुढ़क चुका है। जियो फाइनेंस सर्विसेस में यह तेज गिरावट बाजार अस्थिरता और निवेशकों द्वारा मुनाफा वसूली के मध्य आई है। वर्तमान में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.27 लाख करोड़ रुपये है।

मार्केट एक्सपर्ट ने क्या कहा?

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि जियो फाइनेंस के शेयरों ने करीब 400 रुपये का हाई बनाया था। लेकिन अब जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर एक बार फिर सबसे निचले स्तर पर वापस आ गए हैं। अगर लॉन्ग टर्म के नजरिये से देखें तो जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर मौजूदा कीमत के आसपास खरीदे जा सकते हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button