छत्तीसगढ़

चोरी का प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।

थाना – सरकंडा/ करने वालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार ⚡⚡⚡

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
📌 चोरी का प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।
📌 चोरी हुए सामान के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार।
📌 चोरी गई मषरूका सोने चांदी के जेवर बरामद

नाम आरोपी:-

  1. बृजलाल रात्रे पिता दरश राम रात्रे उम्र 40 वर्ष निवासी गुरूघासीदास मंदिर के पास तारबहार थाना तारबहार।
  2. संतोष साहू उर्फ डैनी पिता ढेलूराम साहू उम्र 52 वर्ष निवासी अशोक नगर सरकण्डा।

विवरण:- प्रार्थी आशा विश्वकर्मा पति भगवान विश्ष्वकर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी सरोज विहार बहतराई थाना सरकण्डा ने दिनांक 25.02.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने लड़के का ईलाज कराने परिवार के साथ चेन्नई गई थी कि दिनांक 25.02.25 को दोपहर वह वापस अपने घर सरोज विहार आई तो देखी कि मेन गेट का ताला बंद था, जिसे खोलकर अंदर जाकर देखे तो चैनल गेट में लगा हुआ ताला गिरा हुआ था, अंदर जाकर देखे तो कमरे में लगे ताले टूटे हुये आलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, सोने का लटकन, पायल, चांदी की बिछिया एवं नगदी रकम करीब 6000रू, जुमला 60000रू. को कोई अज्ञात चोरी चोरी कर ले गये हैं। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान आज दिनांक 03.03.2025 को सूचना मिला कि अशोक नगर डीएलएस कालेज के पास डैनी नामक व्यक्ति के घर में एक व्यक्ति सोने का जेवर रखने के लिए आया हुआ है, उक्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार संतोष उर्फ डैनी साहू को तलब कर पूछताछ करने पर बताया कि बृजलाल रात्रे अपने साथी मोजेश उर्फ योगेश मसीह पिता नेल्सन मसीह निवासी आवासपारा परसदा थाना सिरगिट्टी के साथ आया हुआ था। जो सोने चांदी के जेवर मेरे पास बिक्री करके गये हैं, जिसे घर में छिपाकर रखना बताते हुये चोरी किये मशरूका बरामद कराया, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी बृजलाल रात्रे एवं मोजेश उर्फ योगेश मसीह का पता तलाश किया गया, योगेश मसीह फरार था एवं बृजलाल रात्रे सकुनत पर मिला। जिससे आरोपी बृजलाल रात्रे एवं डैनी उर्फ संतोष साहू को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है, प्रकरण में आरोपी योगेश मसीह फरार है, जिसे पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना सरकंडा से प्र आर प्रमोद सिंह, प्र आर बलवीर सिंह, आर विवेक राय, आर संजीव जांगड़े, आर राकेश यादव, आर विकास यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button