Pradhuman Singh Tomar on Umang Singhar: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उमंग सिंघार के बयान पर किया पलटवार, दे दिया मुंहतोड़ जवाब, जानें क्या कहा..

ग्वालियर। Pradhuman Singh Tomar on Umang Singhar: मध्य प्रदेश की विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर एमपी सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पलटवार किया है। उर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ग्वालियर और प्रदेश में जो विकास जो दिख रहा है, वो बीजेपी के घोषणा पत्र की ही देन है।
इसके साथ ही प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हम 5 रूपए में किसानों को बिजली का कनेक्शन दे रहे है, सम्मान से कनेक्शन दे रहे है, इसलिए 5 रुपए ले रहे है, कांग्रेस ने 60 साल में किसानों की चिंता क्यों क्यों नही की। जहां, आपकी सरकार है, वहां किसानों को मुफ्त बिजली दे दो।
इसके साथ ही प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मासूम बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं पर कहा कि अपराध होते है, घट सकते है, लेकिन कुछ घंटो में ही गिरफ्तारी होती है। शॉर्ट एनकाउंटर होता है, इसलिए उन्हें एमपी गवर्मेंट को धन्यवाद देना चाहिए।