Virat Kohli touch feet of Axar Patel: ‘विराट कोहली ने मैदान में छूए पैर’ जानिए 300वां वनडे खेल रहे कोहली ने क्यों किया ऐसा, वायरल हो रहा बापू का ये वीडियो

नई दिल्ली: Virat Kohli touch feet of Axar Patel भारतीय टीम ने क्रिकेट फैन्स के लिए रविवार को सुपर संडे बना दिया। टीम इंडिया ने बेहद टाइट मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात दी है। टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला जितना अहम था उतना ही विराट कोहली के लिए भी था। दरअसल किंग कोहली अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे थे। 300 वनडे मैच खेलने वाले विराट कोहल 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि अपने 300वें वनडे मैच में कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन फिल्ड में उन्होंने शानदार फिल्डींग का प्रदर्शन किया। वहीं, मैच के दौरान विराट कोहली साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल का पैर पड़ते नजर आए। विराट कोहली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli touch feet of Axar Patel दरअसल, भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल को प्यार से बापू कहते हैं, क्योंकि वे भी गुजरात से आते हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी उसी प्रांत से थे। वहीं, मैच के नजरिए से देखें तो अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई, जिसकी बदौलत भारत ने मैच में अपनी पकड़ बना ली थी कि अब यहां से हारेंगे नहीं। अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टंप आउट करा दिया था। इस विकेट का सेलिब्रेशन अक्षर पटेल कर ही रहे थे कि पास में ही फील्डिंग कर रहे विराट कोहली उनके पास आए और उनके पैर छूने की कोशिश करने लगे।
Read More: Jabalpur News : हाइवे के एक्सीडेंटल पॉइंट पर बनेगें 6 फ्लाईओवर
अक्षर पटेल ने उनको हटाने की भी कोशिश की। ये देखकर हर कोई हंस रहा था। विराट कोहली अक्सर मैदान पर इस तरह की मजाक करते रहते हैं। आपने अगर मैच देखा होगा तो उन्होंने श्रेयस अय्यर के भी मजे लिए थे। श्रेयस अय्यर ने एक गेंद को रोका था, लेकिन गेंद उनकी आंखों से ओझल हो गई थी। वे घूम-घूमकर खोज रहे थे कि गेंद कहां है। गेंद व्हाइट थी और वह दूसरी पिच के पास थी तो उनको दिखाई नहीं दी। इसका मजाक विराट ने उसी तरह घूम-घूमकर उड़ाया था कि श्रेयस अय्यर ऐसे कर रहा था।
Read More: Indore News : सीयूईटी यूजी के रजिस्ट्रेशन शुरू, 1400 से ज्यादा सीटों पर होंगे प्रवेश
What a bond. Amazing! Axar is a special player.#India #AxarPatel #punecrime #INDvsNZ #Oscars #Kohli300 #Anuja #Reliance pic.twitter.com/sDTTBSQSa2
— Chhaya Singh (@ChhayaSingh01) March 3, 2025