छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात सयंत्र में फिर हुआ गैस रिसाव, डीजीएम सहित पांच कर्मचारी चपेट में

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र में कल रात गैस रिसाव से एक डीजीएम व पांच कर्मी सहित छ: लोग गैस की चपेट में आ गया हैं, जिनमें से तीन कर्मचारी ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं । घटना संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 8 में गुरुवार रात्रि लगभग 2 बजे की बतायी जा रही है। गैस रिसाव से प्रभावित तीन कर्मियों को बेहोशी की हालत में सेक्टर 9 हास्पिटल की आईसीयू यूनिट में उपचार के लिए भर्ती किया गया है जबकि चपेट में आए तीन अन्य कर्मियों का वार्ड में उपचार जारी है । गैस से आहत डीजीएम के आलावा अन्य पांच कर्मचारी राइट्स कम्पनी के अंतर्गत कार्यरत हैं। बीती रात्रि 1:45 बजे गैस रिसाव से राइट्स के कर्मचारी लोको चालक अभिषेक आनंद 26 वर्ष निवासी नेहरू नगर पूर्व, सिग्नल मैन बालकृष्णा 27 वर्ष निवासी खुर्सीपार, लोको चालक खुर्सीपार निवासी के नागराज 33 वर्ष पर गैस का ज्यादा प्रभाव है जिन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। राइट्स के कर्मचारी संतोष कुमार व कालीदास का उपचार वार्ड ए-1 में उपचार किया जा रहा है। घटना के दौरान मौके पर पहुंचे ब्लास्ट फर्नेस के डीजीएम राजेश कुमार भी गैस रिसाव से प्रभावित हुए हैं, उन्हें भी उपचार के लिए सेक्टर 9 चिकित्सालय मे भर्ती किया गया है।
घटना की पुष्टि करते हुए संयंत्र प्रबंधन ने कहा कि 2 और 3 जनवरी के दरमियान रात्रि में करीब 2 बजे के लगभग ब्लास्ट फर्नेस-8 के अंदर मटेरियल स्लीप हुआ। इससे फर्नेस के अंदर पे्रशर बढऩे से यू-सील का ड्रेन पॉट खुल गया और यहाँ से गैस लीकेज हुई। यू-सील के नीचे खड़े लोको में उपस्थित तीन लोगों में लोको ऑपरेटर और शंटिंग स्टॉफ लीकेज से प्रभावित हुए। घटना की जानकारी होते ही प्रभावितों को निकाला गया और उन्हें तुरंत संयंत्र के अंदर स्थित मेन मेडिकल पोस्ट-1 में उपचार के लिए ले जाया गया। राहत कार्य में लगे दो लोगों भी गैस से प्रभावित हुए। सभी छ: लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद एहतियात के तौर पर तत्काल बीएसपी के सेक्टर-9 स्थित जेएलएन अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Related Articles

Back to top button