मरार पटेल समाज नवाखानी मिलन समारोह सम्पन्न

कोंडागांव । मरार पटेल समाज ने परगना स्तरीय नवाखानी मिलन समारोह का आयोजन शामपुर में रखा गया। जिसमे परगना क्षेत्र के 22 गांव के सामाजिक लोगों ने शिरकत की कार्यक्रम की शुरुआत समाज की इष्ट देवी माँ शाकम्भरी के पुजा अर्चना के साथ हुई सभी समाजिक जनो की उपस्थिति में धुमधाम से मिलन समारोह मनाया गया। साथ ही समाज विकास को लेकर कई विषयों पर विचार मंथन किया गया। वहीं युवा प्रकोष्ठ की परगना स्तर की टीम का भी निर्वाचन हुआ जिसमें भानु पटेल निवासी लिहागांव को अध्यक्ष तो शामपुर के हरेंद्र पटेल को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। नव निर्वाचित अध्यक्ष सचिव समेत समस्त कार्यकारिणी को सपथ दिलाया गया साथ ही समाज मे शिक्षा को 12वीं तक अनिवार्य किया गया। ग्राम स्तर पर युवाओं की टीम बनाने, आगामी चुनावों में समाज के लोगों को चुनाव लड़ने आगे आने हेतु प्रोत्साहित किया गया समाज प्रमुखों की उपस्थिति में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा किया गया।
युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा समाज विकास में युवाओं की सक्रिय भूमिका जरूरी है। सभी युवाओं को आगे आना होगा साथ ही सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी सामाजिक जनों को दिया ताकि समाज के लोग शासन स्तर की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
सम्भागीय सहसचिव रामदेव कौशिक ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा के विषय पर जोर दिया साथ ही मरार समाज के मुख्य कार्य कृषि के मुद्दे पर बात करते हुए कहा समय के अनुसार हमें आधुनिक खेती का अनुसरण करनी चाहिए तभी समाज के लोग आर्थिक तौर से समृद्ध हो सकेंगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शामपुर परगना अध्यक्ष यज्ञ देव पटेल ने की। सभापति के रूप में कौन्दकेरा से आये मनबोध पटेल रहे, वहीं समाज प्रमुखों में मुख्य रूप से रितेश पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, रामकृष्ण पटेल प्रदेश संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ, रामदेव कौशिक सम्भागीय सहसचिव, धनसिंह पटेल जिलाध्यक्ष, कांति पटेल जिला प्रवक्ता, अनुराग पटेल परगना सचिव, शम्भू पटेल परगना दिवान, नथेला पटेल, श्रवण पटेल, प्रमोद पटेल, राहुल पटेल, सोनधर पटेल, अयोध्या पटेल, अशोक पटेल, पुनीत पटेल, लालचंद पटेल, सुरेंद्र पटेल, दीपेश पटेल, जय पटेल, योगेश पटेल, दीपांशु पटेल, उत्तम पटेल, मोंटू पटेल समेत भारी संख्या में पदाधिकारीगण, सामाजिक जन मौजूद रहे।