Uncategorized

Bilaspur Murder News: बिलासपुर में मामूली बात पर शख्स की निर्मम हत्या.. लाठी, सब्बल और बोल्डर पटककर उतारा मौत के घाट

Bilaspur Murder News in Hindi

Bilaspur Murder News in Hindi: बिलासपुर: जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के उड़गन गांव में एक ग्रामीण की हत्या का मामला सामने आया है। पड़ोसी परिवार ने पत्थर हटाने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: CG Zila Panchayat Election: शुरू हुआ जिला पंचायतों का दांव-पेंच.. कांग्रेस ने उषा को बनाया उम्मीदवार तो BJP भी तलाश रही चेहरा

विवाद ने लिया खूनी मोड़

मृतक की पहचान खेमचंद बंजारे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी श्याम अंचल का परिवार खेमचंद के घर की ओर पत्थर और मिट्टी डालकर ऊंचा रास्ता बना रहा था। इस दौरान किसी ने वहां से पत्थर हटा दिया। इसी बात को लेकर श्याम अंचल नाराज हो गया और गली में गाली-गलौज करने लगा।

Bilaspur Murder News in Hindi: खेमचंद ने जब उसे ऐसा करने से टोका, तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद श्याम अंचल और उसके दोनों बेटे मुकेश अंचल और लक्षण अंचल ने मिलकर सब्बल, लाठी और पत्थर से हमला कर खेमचंद को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात में श्याम अंचल की पत्नी सीता अंचल भी शामिल रही।

Read Also: IAS Mohammad Suleman VRS: वरिष्ठ IAS अफसर मोहम्मद सुलेमान ने लिया VRS.. सरकार ने स्वीकारा, 13 मार्च को औपचारिक रिटायरमेंट

चार आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने श्याम अंचल, मुकेश अंचल, लक्षण अंचल और सीता अंचल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button