Uncategorized

CG Ki Baat: भारतमाला में भ्रष्टाचार!.. कौन है किसानों का गुनहगार? भाजपा के आरोपों पर दीपक बैज का पलटवार

Bharatmala Corruption News/ Image Credit: IBC24

रायपुर: Bharatmala Corruption News: भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सियासत गरमा रही है। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने आरोप लगाया है कि इस परियोजना में जिन किसानों की जमीन ली गई है उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिली है। टंकराम ने पिछली सरकार पर निशाना साधा तो PCC चीफ दीपक बैज ने भी चुनौती दे डाली कहा कि सरकार आपकी है चाहे तो जांच करा लें। पक बैज ने ये तक कह दिया कि इसमें एक बीजेपी नेता की ही संलिप्तता है।

यह भी पढ़ें: Boy Killed 6 Year Girl: 13 साला के लड़के ने 6 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट, फिल्म से प्रेरित होकर दिया वारदात को अंजाम 

Bharatmala Corruption News: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी भारत-माला प्रोजेक्ट पर देशभर में जोर शोर से काम चल रहा है। छत्तीसगढ़ में भी इस परियोजना के तहत कई सौ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है। किसानों से इसके लिए जमीन अधिगृहित भी का जा चुकी है। इस परियोजना की अगर खास बातों पर नजर डाले तो।

भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाली सड़कों की कुल लंबाई 51 हजार किलोमीटर है। इसके जरिए देश के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर की जाएगी। आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों को देश के बड़े महानगरों से जोड़ा जाएगा। देश के 550 जिलों में एक्सप्रेस वे और हाईवे बनाए जाएंगे। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अलग-अलग श्रेणियों की कई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। वहीं इन सड़कों के पैरलल इकोनॉमिक कॉरिडोर और इंडस्ट्रियस कॉरिडोर भी विकसित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: IAS Mohammad Suleman VRS: वरिष्ठ IAS अफसर मोहम्मद सुलेमान ने लिया VRS.. सरकार ने स्वीकारा, 13 मार्च को औपचारिक रिटायरमेंट

Bharatmala Corruption News: छत्तीसगढ़ में भी भारतमाला परियोजना को लेकर तेजी से काम चल रहा है, लेकिन इस पर सियासत भी गरमा गई है। किसानों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नहीं दिए जाने की कई शिकायतें है। मंत्री टंकराम वर्मा ने इसके लिए पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी की गई। जांच में कई अधिकारी शामिल पाए गए उन्हें निलंबित किया गया है। वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया। PCC चीफ बैज ने चुनौती दी कि हिम्मत है तो जांच करा ले।

भारत माला प्रोजेक्ट से होने वालों फायदों पर कोई विवाद नहीं है, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि ये विकास जिन किसानों की जमीन के बूते हो रहा है। उन्हें उसका वाजिब हक और मुआवजा मिल रहा है या नहीं। अगर इसमें सरकारी मशीनरी और अधिकारियों की कोई भूमिका है तो क्या उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसानों के साथ इंसाफ होगा या नहीं।

Related Articles

Back to top button